रांचीः 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच को लेकर एक तरफ जहां जेएससीए प्रबंधन तैयारियों में जुटा है, तो वहीं झारखंड पुलिस सेना और सीआरपीएफ के जवानों को मैच देखने के लिए विशेष रूप से आमंत्रण करने की तैयारी है. जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी.
झारखंड पुलिस भी देखेगी मैच
19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रांची के जेएससीए में भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच देखने के लिए इस बार जेएससीए द्वारा विशेष रूप से सेना, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को आमंत्रित किया जा रहा है. जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को मैच देखने के लिए इस बार जेएससीए ने विशेष व्यवस्था की गई है.
मैच देखने वालों की सूची जेएससीए को मुहैया
अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि जवानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और वह आसानी से जेएससीए स्टेडियम में टेस्ट मैच का लुफ्त उठा सकेंगे इसके लिए उन्हें अलग से पास मुहैया कराया जाएगा. सेना और पुलिस, सीआरपीएफ के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है. अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि मैच देखने वालों की सूची जेएससीए को मुहैया कराए ताकि जवानों को मैच देखने में कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें- भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने नेपाल को 4-1 से रौंदा, झारखंड की सुमति का शानदार प्रदर्शन
तैयारी में जुटा जेएससीए प्रबंधन
गौरतलब है कि 19 से 23 अक्टूबर तक रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर एक तरफ जहां जेएससीए प्रबंधन तैयारियों में जुटा है, तो वहीं इस मैच में ज्यादा से ज्यादा दर्शक पहुंचे इसकी भी तैयारी जो शोर से की जा रही है.