ETV Bharat / state

मानसून अलर्ट पर झारखंड पुलिस, जंगलों और बीहड़ों में विशेष सतर्कता, नक्सली से लेकर सांप-बिच्छू और मच्छर भी देंगे चुनौती

मानसून का मौसम उन जवानों की मुश्किलें बढ़ा देता है, जो नक्सलग्रस्त, बीहड़ों में तैनात रहते हैं. विषम परिस्थितियों के बावजूद पुलिस जवान इन इलाकों में डटे हुए हैं.

Jharkhand police special alert regarding monsoon
Jharkhand police special alert regarding monsoon
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 9:34 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 12:01 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः नक्सल अभियान में लगे अफसरों और जवानों के लिए मानसून हमेशा एक बड़ी चुनौती बनकर आता है. झारखंड पुलिस के लिए इस वर्ष का मानसून बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि अथक प्रयास और अदम्य वीरता दिखाते हुए झारखंड पुलिस ने केंद्रीय बलों के साथ मिलकर बूढ़ा पहाड़, ट्राई जंक्सन, पारसनाथ और बुलबुल जैसे घोर नक्सल प्रभावित इलाकों से नक्सलियों को खदेड़ने में कामयाबी पाई है. मानसून के दौरान इन इलाकों में परिस्थितियां बिल्कुल विपरीत हो जाती है. इस विपरीत परिस्थिति का कहीं नक्सली फायदा ना उठा ले इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसे लेकर खुफिया अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे में विषम परिस्थितियों के बावजूद इस बार के मानसून में भी झारखंड के बीहड़ों में जवानों ने डेरा डाल दिया है. इस मानसून में भी नक्सली से लेकर सांप बिच्छू और मच्छर सुरक्षाबलों की परीक्षा लेंगे.

अब नक्सलियों को बीहड़ों से दूर रखने की चुनौतीः बूढ़ा पहाड़, पारसनाथ, बुलबुल और ट्राई जंक्सन जैसे इलाके हैं जिसके बारे में कभी यह कहा जाता था कि यहां से नक्सलियों को भगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. लेकिन पिछले 2 वर्षों के दौरान झारखंड पुलिस ने केंद्रीय बलों के साथ मिलकर ऐसा अभियान चलाया कि बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों की सल्तनत ही खत्म हो गई. कुछ ऐसा ही बुलबुल, पारसनाथ और ट्राई जंक्शन में भी किया गया. सारंडा के कुछ क्षेत्रों में नक्सली आईईडी बमों के सहारे टिके हुए हैं, वहां भी ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. नक्सली दस्ते कोशिश करेंगे कि वे मानसून का फायदा उठा कर दोबारा बूढ़ा पहाड़ के आसपास के इलाकों में सक्रिय हो इसे लेकर खुफिया अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि यह बेहद मुश्किल भरा काम होगा नक्सलियों के लिए, क्योंकि मानसून के दौरान बूढ़ा पहाड़ का टेरेन बेहद खतरनाक हो जाएगा. कमजोर हो चुके नक्सली इस खतरनाक टेरेन में शायद ही फंसे, चुकि अलर्ट है तो जवान भी चौकसी बरत रहे हैं. झारखंड पुलिस का दावा है कि अब ऐसी परिस्थितियां नहीं हैं कि नक्सली दोबारा बूढ़ा पहाड़ पर काबिज हो जाए.

विषम परिस्थितियों में करना होगा कामः लेकिन अगले दो महीने जंगलों में रहने वाले सुरक्षाबलों के लिए परिस्थितियां बिल्कुल उलट होंगी. पूरे मानसून के दौरान इन इलाकों में जबरदस्त बारिश होती है. इस दौरान नदी नाले उफान पर रहते हैं. बूढ़ा पहाड़, बुल बुल जैसे जगहों पर रहने वाले लोगों का संपर्क भी दूसरे हिस्सों से कट जाता है क्योंकि पानी इतनी तेज बहाव से गुजरता है कि नदी नाले तक ढक जाते हैं या फिर टूट जाते हैं. मानसून के पहले ही बूढ़ा पहाड़ के आसपास के इलाकों में पुलिस के द्वारा ही पुल पुलिया के रिपेयरिंग का काम युद्धस्तर पर किया गया है. बूढ़ा पहाड़ पर तैनात सुरक्षा बल के जवान पहाड़ी की भौगोलिक स्थिति को पूरी तरह से समझने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पूरे मानसून किसी भी तरह की परेशानी ना हो और ना ही नक्सलियों के हमले की गुंजाइश बने. सुरक्षाबलों के द्वारा बनाए गए अगर पुल पुलिया बारिश में बह जाते हैं तो बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

मच्छर सांप बिच्छू बनेंगे विलेनः आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पिछले 22 वर्षों के दौरान जितने जवान नक्सलियों के हमले में शहीद नहीं हुए हैं उससे ज्यादा मलेरिया की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं. इस बार भी मानसून में परिस्थितियां बेहद कठिन होगी. इस दौरान मच्छरों का प्रकोप तो फैलता ही है कदम कदम पर सांप और बिच्छू नजर आते हैं. अक्सर मच्छरों के प्रकोप की वजह से झारखंड पुलिस और केंद्रीय बलों के जवान मलेरिया के साथ-साथ ब्रेन मलेरिया के भी शिकार होते हैं.

झारखंड जगुआर के सभी मारक दस्ते में दो-दो पारा मेडिकलकर्मीः झारखंड पुलिस के आइजी ऑपरेशन अमोल होमकर ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में बरसात कतई बाधक नहीं है. इसका अभियान पर कोई असर नहीं होगा. सभी जवानों को जंगलों में होने वाली समस्या से संबंधित मेडिकल किट, मच्छरदानी, लोशन और उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि वे हर परिस्थिति से खुद को सुरक्षित रख सकें. झारखंड जगुआर का असॉल्ट ग्रुप और सीआरपीएफ पिकेट और कैंप में तैनात है, जिन्हें मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अलग से प्रत्येक ग्रुप में दो-दो पारा मेडिकल कर्मी दिए गए हैं. ये कर्मी पूरी तरह प्रशिक्षित हैं. आईजी के अनुसार वर्तमान समय में ट्रेनिंग का स्तर काफी बेहतर हो गया है. हमारे जवान भी कमांडो जैसी ट्रेनिंग ले चुके हैं, ऐसे में वे जंगली जानवर सहित सांप और बिच्छू से निपटने में भी माहिर हो चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ सभी पुलिस अधीक्षक और जिले के डीसी को निर्देश दिया गया है कि वह सभी तरह की मेडिकल सुविधा जवानों को उपलब्ध करवाएं विशेष परिस्थितियों में राजधानी से भी उन्हें स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध होगा.

देखें वीडियो

रांचीः नक्सल अभियान में लगे अफसरों और जवानों के लिए मानसून हमेशा एक बड़ी चुनौती बनकर आता है. झारखंड पुलिस के लिए इस वर्ष का मानसून बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि अथक प्रयास और अदम्य वीरता दिखाते हुए झारखंड पुलिस ने केंद्रीय बलों के साथ मिलकर बूढ़ा पहाड़, ट्राई जंक्सन, पारसनाथ और बुलबुल जैसे घोर नक्सल प्रभावित इलाकों से नक्सलियों को खदेड़ने में कामयाबी पाई है. मानसून के दौरान इन इलाकों में परिस्थितियां बिल्कुल विपरीत हो जाती है. इस विपरीत परिस्थिति का कहीं नक्सली फायदा ना उठा ले इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसे लेकर खुफिया अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे में विषम परिस्थितियों के बावजूद इस बार के मानसून में भी झारखंड के बीहड़ों में जवानों ने डेरा डाल दिया है. इस मानसून में भी नक्सली से लेकर सांप बिच्छू और मच्छर सुरक्षाबलों की परीक्षा लेंगे.

अब नक्सलियों को बीहड़ों से दूर रखने की चुनौतीः बूढ़ा पहाड़, पारसनाथ, बुलबुल और ट्राई जंक्सन जैसे इलाके हैं जिसके बारे में कभी यह कहा जाता था कि यहां से नक्सलियों को भगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. लेकिन पिछले 2 वर्षों के दौरान झारखंड पुलिस ने केंद्रीय बलों के साथ मिलकर ऐसा अभियान चलाया कि बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों की सल्तनत ही खत्म हो गई. कुछ ऐसा ही बुलबुल, पारसनाथ और ट्राई जंक्शन में भी किया गया. सारंडा के कुछ क्षेत्रों में नक्सली आईईडी बमों के सहारे टिके हुए हैं, वहां भी ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. नक्सली दस्ते कोशिश करेंगे कि वे मानसून का फायदा उठा कर दोबारा बूढ़ा पहाड़ के आसपास के इलाकों में सक्रिय हो इसे लेकर खुफिया अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि यह बेहद मुश्किल भरा काम होगा नक्सलियों के लिए, क्योंकि मानसून के दौरान बूढ़ा पहाड़ का टेरेन बेहद खतरनाक हो जाएगा. कमजोर हो चुके नक्सली इस खतरनाक टेरेन में शायद ही फंसे, चुकि अलर्ट है तो जवान भी चौकसी बरत रहे हैं. झारखंड पुलिस का दावा है कि अब ऐसी परिस्थितियां नहीं हैं कि नक्सली दोबारा बूढ़ा पहाड़ पर काबिज हो जाए.

विषम परिस्थितियों में करना होगा कामः लेकिन अगले दो महीने जंगलों में रहने वाले सुरक्षाबलों के लिए परिस्थितियां बिल्कुल उलट होंगी. पूरे मानसून के दौरान इन इलाकों में जबरदस्त बारिश होती है. इस दौरान नदी नाले उफान पर रहते हैं. बूढ़ा पहाड़, बुल बुल जैसे जगहों पर रहने वाले लोगों का संपर्क भी दूसरे हिस्सों से कट जाता है क्योंकि पानी इतनी तेज बहाव से गुजरता है कि नदी नाले तक ढक जाते हैं या फिर टूट जाते हैं. मानसून के पहले ही बूढ़ा पहाड़ के आसपास के इलाकों में पुलिस के द्वारा ही पुल पुलिया के रिपेयरिंग का काम युद्धस्तर पर किया गया है. बूढ़ा पहाड़ पर तैनात सुरक्षा बल के जवान पहाड़ी की भौगोलिक स्थिति को पूरी तरह से समझने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पूरे मानसून किसी भी तरह की परेशानी ना हो और ना ही नक्सलियों के हमले की गुंजाइश बने. सुरक्षाबलों के द्वारा बनाए गए अगर पुल पुलिया बारिश में बह जाते हैं तो बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

मच्छर सांप बिच्छू बनेंगे विलेनः आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पिछले 22 वर्षों के दौरान जितने जवान नक्सलियों के हमले में शहीद नहीं हुए हैं उससे ज्यादा मलेरिया की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं. इस बार भी मानसून में परिस्थितियां बेहद कठिन होगी. इस दौरान मच्छरों का प्रकोप तो फैलता ही है कदम कदम पर सांप और बिच्छू नजर आते हैं. अक्सर मच्छरों के प्रकोप की वजह से झारखंड पुलिस और केंद्रीय बलों के जवान मलेरिया के साथ-साथ ब्रेन मलेरिया के भी शिकार होते हैं.

झारखंड जगुआर के सभी मारक दस्ते में दो-दो पारा मेडिकलकर्मीः झारखंड पुलिस के आइजी ऑपरेशन अमोल होमकर ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में बरसात कतई बाधक नहीं है. इसका अभियान पर कोई असर नहीं होगा. सभी जवानों को जंगलों में होने वाली समस्या से संबंधित मेडिकल किट, मच्छरदानी, लोशन और उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि वे हर परिस्थिति से खुद को सुरक्षित रख सकें. झारखंड जगुआर का असॉल्ट ग्रुप और सीआरपीएफ पिकेट और कैंप में तैनात है, जिन्हें मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अलग से प्रत्येक ग्रुप में दो-दो पारा मेडिकल कर्मी दिए गए हैं. ये कर्मी पूरी तरह प्रशिक्षित हैं. आईजी के अनुसार वर्तमान समय में ट्रेनिंग का स्तर काफी बेहतर हो गया है. हमारे जवान भी कमांडो जैसी ट्रेनिंग ले चुके हैं, ऐसे में वे जंगली जानवर सहित सांप और बिच्छू से निपटने में भी माहिर हो चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ सभी पुलिस अधीक्षक और जिले के डीसी को निर्देश दिया गया है कि वह सभी तरह की मेडिकल सुविधा जवानों को उपलब्ध करवाएं विशेष परिस्थितियों में राजधानी से भी उन्हें स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध होगा.

Last Updated : Jul 5, 2023, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.