रांची: एसबीआई और यूबीआई के 20 विभिन्न जगहों के एटीएम में राशि डालने के बजाए 4 करोड़ 7 लाख 53 हजार रुपए उड़ाने के मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची पुलिस की टीम ने दिल्ली और बिहार के सुपौल में छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने गबन किए गए कुल राशि में से 2.50 करोड़ रुपए बरामद किया है.
पुलिस टीम की जांच जारी
पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों को लेकर मंगलवार की देर रात रांची पहुंची. गिरफ्तार मुख्य आरोपी में विपिन कुमार उर्फ गणेश ठाकुर समेत अन्य चार शामिल है. पुलिस की टीम सभी से पूछताछ कर रही है.
20 ATM से रुपये लेकर हुआ था फरार
बता दें कि आरोपी विपिन अपने एक साथी के साथ मिलकर 5 से 14 दिसंबर के बीच दो बैंकों के 20 एटीएम में पैसे डालने के बजाए लेकर फरार हो गया था. इस मामले में एसआईएस कैश मेनेजमेंट सिस्टम एजेंसी के सहायक प्रबंधक कंचन ओझा ने सदर थाने में 18 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी विपिन की निशानदेही पर तीन की हुई गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस को आरोपियों का दिल्ली में लोकेशन मिला. एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में गठित टीम में सदर डीएसपी दीपक पांडेय, साइबर डीएसपी यशोधरा, सदर थानेदार बेंकटेश कुमार समेत अन्य को शामिल किया गया. टीम ने दिल्ली में छापेमारी कर नाम बदल कर रह रहे मुख्य आरोपी विपिन उर्फ गणेश ठाकुर को गिरफ्तार किया. उसके पास से टीम ने करीब दो करोड़ रुपए बरामद की.
वहीं, पूछताछ में आरोपी विपिन ने अपने साथियों के नाम का खुलासा किया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम बिहार के सुपौल, जमुई, पटना आदि जगहों पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार की. और अपराधियों के पास 50 लाख रुपए बरामद भी किया.