रांची: नए साल पर झारखंड के नक्सलियों को पुलिस के द्वारा एक बड़ा ऑफर दिया जा रहा है. झारखंड में सक्रिय नक्सलियों को पुलिस ने ऑफर दिया है कि वह सरेंडर करें और ओपन जेल में अपने परिवार के साथ रहें, जहां उन्हें रोजी रोजगार के तरीके भी सिखाए जाएंगे. झारखंड पुलिस अपने इस ऑफर को लेकर जोरदार प्रचार प्रचार भी कर रही है.
सरेंडर करने पर जाएंगे ओपन जेल: झारखंड में समर्पण करने वाले नक्सली अब सीधे ओपन जल जाएंगे. ओपन जेल में उन्हें अपने परिवार के साथ रहने की सुविधा रहेगी. झारखंड पुलिस ने अपनी सरेंडर पॉलिसी में इसी वर्ष ये बदलाव किया है जिसके तहत अब आत्मसमपर्ण करने वाले नक्सली आम जेल नहीं जाएंगे, बल्कि वे हजारीबाग स्थित ओपन जेल में रहेंगे. आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि इसी साल सरेंडर पॉलिसी में यह बदलाव किया गया है. जिसका फायदा सक्रिय नक्सली सरेंडर कर उठा सकते हैं.
ओपन जेल में परिवार के साथ रहने की सुविधा: झारखंड का पहला और एकमात्र ओपन जेल हजारीबाग जिले में है. इस जेल में सरेंडर करने वाले नक्सलियों को रहने के लिए कॉटेज उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह सकते हैं.
रोजगार के तरीके भी सिखाये जाते हैं: ओपन जेल में रहने वाले नक्सलियों को जेल के अंदर कौशल योजना से जोड़ा जाता है. जेल के अंदर ही रोजगार के विभिन्न तरीकों को आत्मसमर्पित नक्सलियों को सिखाया जाता है. ताकि जब पूर्व नक्सली जेल से बाहर निकलें तो उन्हें तुरंत रोजगार मिल सके.
प्रचार-प्रसार जोरों से जारी: आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया ओपन जेल को लेकर जोरदार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसके लिए पोस्टर-बैनर, रेडियो और दूसरे सोशल मीडिया का प्रयोग किया जा रहा है. नक्सल प्रभावित इलाकों में इस सम्बंध में पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. पुलिस और केंद्रीय बलों के अफसर सक्रिय नक्सलियों के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें ओपन जेल के बारे में बता रहे हैं.
साल 2023 में 26 ने किया सरेंडर: आईजी अभियान ने बताया कि साल 2023 में कुल 26 नक्सलियों ने पुलिस के सामने हथियार डाले हैं. जिसमें अधिकांश इनामी थे. सरेंडर करने वालों में तीन रीजनल कमांडर, दो जोनल कमांडर, नौ सब जोनल कमांडर और दो एरिया कमांडर भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
कोल्हान में घमासान के बीच पुलिस का ऑफर- सरेंडर करो जान बचाओ!
इनामी नक्सली कमांडर का सरेंडर! सरकार ने खुदी मुंडा पर रखा है 5 लाख का इनाम