रांचीः झारखंड पुलिस के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने राज्य सरकार से ट्रेड रैंक की मांग की है. झारखंड पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के महामंत्री सुधीर थापा ने इस संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है.
और पढ़ें- UGC के निर्देश पर विश्वविद्यालयों ने इंटर की पढ़ाई स्थगित करने की कही थी बात, राज्यपाल के निर्देश के बाद शुरू हुआ नामांकन
क्या है पत्र में
पत्र के जरिए यह बताया गया है कि संघ की ओर से चतुर्थवर्गीय कर्मियों को ट्रेड रैंक देने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. संघ की मांग है कि क्योंकि पुलिसकर्मियों की ही तरह चतुर्थवर्गीय कर्मी भी जंगल, पिकेट और थानों में ड्यूटी करते हैं, लेकिन उन्हें ना तो पुलिस की तरह लाभ दिया जा रहा है और नहीं पुलिस की तरह वर्दी ही दी जाती है. जबकि इन पर सारा पुलिस मैनुअल लागू होता है. संघ ने मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी है कि केंद्र में तमाम अर्धसैनिक बलों में पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को ट्रेड रैंक दिया गया है जो सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त है. संघ की मांग है कि झारखंड पुलिस के भी चतुर्थवर्गीय कर्मियों को अविलंब ट्रेड रैंक दी जाए.