ETV Bharat / state

झारखंड पुलिस के चतुर्थवर्गीय कर्मियों ने मांगा ट्रेड रैंक, सीएम और गृह विभाग को लिखा पत्र - पुलिस के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने सीएम को लिखा पत्र

झारखंड पुलिस के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने राज्य सरकार से ट्रेड रैंक की मांग की है. संघ के महामंत्री सुधीर थापा ने इस विषय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है. संघ की मांग है कि झारखंड पुलिस के भी चतुर्थवर्गीय कर्मियों को अविलंब ट्रेड रैंक दी जाए.

झारखंड पुलिस के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ने मांगा ट्रेड रैंक, jharkhand police fourth grade staff demand trade rank
फाइल फोटो
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 7:49 PM IST

रांचीः झारखंड पुलिस के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने राज्य सरकार से ट्रेड रैंक की मांग की है. झारखंड पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के महामंत्री सुधीर थापा ने इस संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है.

झारखंड पुलिस के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ने मांगा ट्रेड रैंक, jharkhand police fourth grade staff demand trade rank
पत्र

और पढ़ें- UGC के निर्देश पर विश्वविद्यालयों ने इंटर की पढ़ाई स्थगित करने की कही थी बात, राज्यपाल के निर्देश के बाद शुरू हुआ नामांकन

क्या है पत्र में

पत्र के जरिए यह बताया गया है कि संघ की ओर से चतुर्थवर्गीय कर्मियों को ट्रेड रैंक देने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. संघ की मांग है कि क्योंकि पुलिसकर्मियों की ही तरह चतुर्थवर्गीय कर्मी भी जंगल, पिकेट और थानों में ड्यूटी करते हैं, लेकिन उन्हें ना तो पुलिस की तरह लाभ दिया जा रहा है और नहीं पुलिस की तरह वर्दी ही दी जाती है. जबकि इन पर सारा पुलिस मैनुअल लागू होता है. संघ ने मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी है कि केंद्र में तमाम अर्धसैनिक बलों में पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को ट्रेड रैंक दिया गया है जो सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त है. संघ की मांग है कि झारखंड पुलिस के भी चतुर्थवर्गीय कर्मियों को अविलंब ट्रेड रैंक दी जाए.

झारखंड पुलिस के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ने मांगा ट्रेड रैंक, jharkhand police fourth grade staff demand trade rank
फाइल फोटो

रांचीः झारखंड पुलिस के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने राज्य सरकार से ट्रेड रैंक की मांग की है. झारखंड पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के महामंत्री सुधीर थापा ने इस संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है.

झारखंड पुलिस के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ने मांगा ट्रेड रैंक, jharkhand police fourth grade staff demand trade rank
पत्र

और पढ़ें- UGC के निर्देश पर विश्वविद्यालयों ने इंटर की पढ़ाई स्थगित करने की कही थी बात, राज्यपाल के निर्देश के बाद शुरू हुआ नामांकन

क्या है पत्र में

पत्र के जरिए यह बताया गया है कि संघ की ओर से चतुर्थवर्गीय कर्मियों को ट्रेड रैंक देने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. संघ की मांग है कि क्योंकि पुलिसकर्मियों की ही तरह चतुर्थवर्गीय कर्मी भी जंगल, पिकेट और थानों में ड्यूटी करते हैं, लेकिन उन्हें ना तो पुलिस की तरह लाभ दिया जा रहा है और नहीं पुलिस की तरह वर्दी ही दी जाती है. जबकि इन पर सारा पुलिस मैनुअल लागू होता है. संघ ने मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी है कि केंद्र में तमाम अर्धसैनिक बलों में पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को ट्रेड रैंक दिया गया है जो सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त है. संघ की मांग है कि झारखंड पुलिस के भी चतुर्थवर्गीय कर्मियों को अविलंब ट्रेड रैंक दी जाए.

झारखंड पुलिस के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ने मांगा ट्रेड रैंक, jharkhand police fourth grade staff demand trade rank
फाइल फोटो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.