ETV Bharat / state

3 फरवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - रांची की अब तक की 10 बड़ी खबरें

आज हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक है. इसमें कई एजेंडों पर मुहर लगने के आसार हैं. झारखंड आरजेडी अध्यक्ष की प्रेस वार्ता है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय केरल दौरा आज से शुरू. मजदूर संगठन का देशव्यापी हड़ताल आज. बजट में प्रस्तावित निजीकरण और जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे. एरोस्पेस एवं रक्षा प्रदर्शनी एरो इंडिया 2021 की शुरूआत आज बेंगलुरु में होगी.

jharkhand-news-today-of-3-february
3 फरवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 7:02 AM IST

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

3 फरवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • कैबिनेट की अहम बैठक आज

आज हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक होगी. शाम 4:00 बजे प्रोजेक्ट भवन में बैठक बुलाई गई है. कई अहम एजेंडों पर मुहर लगेगी. आगामी बजट सत्र के तारीख की भी घोषणा हो सकती है.

  • झारखंड आरजेडी की प्रेस वार्ता

आज झारखंड आरजेडी अध्यक्ष की ओर से प्रेस वार्ता की जाएगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर भी मौजूद रहेंगे. इस प्रेस वार्ता में कई मसलों की जानकारी मीडिया को दी जा सकती है.

  • सिविल कोर्ट में सुनवाई आज

सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दायर याचिका पर रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस मामले में सांसद निशिकांत दुबे, फेसबुक और ट्विटर को प्रतिवादी बनाया गया है.

  • टाटा-रांची एनएच निर्माण मामले की सुनवाई आज

टाटा रांची एनएच निर्माण मामले में दायर याचिका पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस एके सिंह की बेंच में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है. पिछली बार हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि सड़क हादसे को रोकने के लिए गाड़ियों की स्पीड पर लगाम लगाने की जरूरत है. जरूरत पड़े तो टोल प्लाजा पर जुर्माना भी वसूला जाए. कोर्ट ने रोड सेफ्टी कमेटी की गाइडलाइन को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि गाड़ियों की स्पीड पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को स्पीड टेस्टिंग गन लगाने के जो निर्देश दिए गए थे उसकी क्या स्थिति है.

  • जेपी नड्डा का दो दिवसीय केरल दौरा आज से शुरू

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज से उनका दौरा शुरू हो रहा है. जेपी नड्डा पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए आयोजित बैठक और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे. केरल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है.

  • मजदूर संगठनों का देशव्‍यापी प्रदर्शन

देश के 10 मजदूर संगठनों के संयुक्त मंच ने 2021-22 के बजट में प्रस्तावित निजीकरण और अन्य ‘‘जनविरोधी'' नीतियों के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही संयुक्त मंच ने श्रम संहिताओं को रद्द करने और गरीब मजदूरों को आय तथा खाद्य सुरक्षा देने की मांग भी की है. इन 10 श्रम संगठनों में इंटक, एआईटीयूसी, हिंद मजदूर सभा, सीटू, एआईयूसीयूसी, ट्रेड यूनियन को-ऑर्डिनेशन सेंटर, स्वरोजगार महिला संघ, ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस, लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन और यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस शामिल हैं.

  • हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. जिसमें किसानों और राज्य से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा के अगले सत्र में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती है, क्योंकि सरकार ने लोगों के साथ-साथ कुछ विधायकों का विश्वास भी खो दिया है.

  • झारखंड में शुष्क रहेगा मौसम

झारखंड में आगामी कई दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. 5 फरवरी को हल्की बारिश के आसार है. इस दौरान आने वाले दिनों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरा छाया रहेगा, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है. 5 फरवरी के बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो रहा है.

  • एरोस्पेस एवं रक्षा प्रदर्शनी एरो इंडिया 2021

कोरोना वायरस महामारी के बीच देश की प्रतिष्ठित एरोस्पेस एवं रक्षा प्रदर्शनी एरो इंडिया 2021 की शुरूआत आज बेंगलुरु में होगी. इसमें 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' और 'मेक इन इंडिया' का प्रभाव दिखेगा. यह प्रदर्शनी प्रत्यक्ष एवं डिजिटल दोनों प्रकार के माध्यम में होगी. इस द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का यह 13वां संस्करण है और एलहांका एयरफोर्स स्टेशन पर होने वाला यह दुनिया का पहला मिश्रित किस्म का एरोस्पेस शो होगा. 3 दिवसीय आयोजन में प्रवेश के लिए आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट आवश्यक है. कोरोना के मद्देनजर विमानों की प्रदर्शनी के स्थल पर 1 दिन में सिर्फ 3 हजार आगंतुकों की ही इजाजत होगी.

  • आज AIIMS में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप

लॉकडाउन के दौरान ब्लड की कमी झेलने वाले ब्लड बैंक और अस्पतालों में ब्लड की सप्लाई जारी रखने के लिए एम्स में आज मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. एम्स ने बड़ी संख्या में लोगों से मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प में आकर ब्लड डोनेट करने की अपील की है.

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

3 फरवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • कैबिनेट की अहम बैठक आज

आज हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक होगी. शाम 4:00 बजे प्रोजेक्ट भवन में बैठक बुलाई गई है. कई अहम एजेंडों पर मुहर लगेगी. आगामी बजट सत्र के तारीख की भी घोषणा हो सकती है.

  • झारखंड आरजेडी की प्रेस वार्ता

आज झारखंड आरजेडी अध्यक्ष की ओर से प्रेस वार्ता की जाएगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर भी मौजूद रहेंगे. इस प्रेस वार्ता में कई मसलों की जानकारी मीडिया को दी जा सकती है.

  • सिविल कोर्ट में सुनवाई आज

सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दायर याचिका पर रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस मामले में सांसद निशिकांत दुबे, फेसबुक और ट्विटर को प्रतिवादी बनाया गया है.

  • टाटा-रांची एनएच निर्माण मामले की सुनवाई आज

टाटा रांची एनएच निर्माण मामले में दायर याचिका पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस एके सिंह की बेंच में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है. पिछली बार हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि सड़क हादसे को रोकने के लिए गाड़ियों की स्पीड पर लगाम लगाने की जरूरत है. जरूरत पड़े तो टोल प्लाजा पर जुर्माना भी वसूला जाए. कोर्ट ने रोड सेफ्टी कमेटी की गाइडलाइन को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि गाड़ियों की स्पीड पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को स्पीड टेस्टिंग गन लगाने के जो निर्देश दिए गए थे उसकी क्या स्थिति है.

  • जेपी नड्डा का दो दिवसीय केरल दौरा आज से शुरू

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज से उनका दौरा शुरू हो रहा है. जेपी नड्डा पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए आयोजित बैठक और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे. केरल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है.

  • मजदूर संगठनों का देशव्‍यापी प्रदर्शन

देश के 10 मजदूर संगठनों के संयुक्त मंच ने 2021-22 के बजट में प्रस्तावित निजीकरण और अन्य ‘‘जनविरोधी'' नीतियों के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही संयुक्त मंच ने श्रम संहिताओं को रद्द करने और गरीब मजदूरों को आय तथा खाद्य सुरक्षा देने की मांग भी की है. इन 10 श्रम संगठनों में इंटक, एआईटीयूसी, हिंद मजदूर सभा, सीटू, एआईयूसीयूसी, ट्रेड यूनियन को-ऑर्डिनेशन सेंटर, स्वरोजगार महिला संघ, ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस, लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन और यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस शामिल हैं.

  • हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. जिसमें किसानों और राज्य से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा के अगले सत्र में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती है, क्योंकि सरकार ने लोगों के साथ-साथ कुछ विधायकों का विश्वास भी खो दिया है.

  • झारखंड में शुष्क रहेगा मौसम

झारखंड में आगामी कई दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. 5 फरवरी को हल्की बारिश के आसार है. इस दौरान आने वाले दिनों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरा छाया रहेगा, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है. 5 फरवरी के बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो रहा है.

  • एरोस्पेस एवं रक्षा प्रदर्शनी एरो इंडिया 2021

कोरोना वायरस महामारी के बीच देश की प्रतिष्ठित एरोस्पेस एवं रक्षा प्रदर्शनी एरो इंडिया 2021 की शुरूआत आज बेंगलुरु में होगी. इसमें 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' और 'मेक इन इंडिया' का प्रभाव दिखेगा. यह प्रदर्शनी प्रत्यक्ष एवं डिजिटल दोनों प्रकार के माध्यम में होगी. इस द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का यह 13वां संस्करण है और एलहांका एयरफोर्स स्टेशन पर होने वाला यह दुनिया का पहला मिश्रित किस्म का एरोस्पेस शो होगा. 3 दिवसीय आयोजन में प्रवेश के लिए आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट आवश्यक है. कोरोना के मद्देनजर विमानों की प्रदर्शनी के स्थल पर 1 दिन में सिर्फ 3 हजार आगंतुकों की ही इजाजत होगी.

  • आज AIIMS में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप

लॉकडाउन के दौरान ब्लड की कमी झेलने वाले ब्लड बैंक और अस्पतालों में ब्लड की सप्लाई जारी रखने के लिए एम्स में आज मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. एम्स ने बड़ी संख्या में लोगों से मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प में आकर ब्लड डोनेट करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.