ETV Bharat / state

21 जनवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - रांची का ताजा समाचार

दलबदल मामले में जारी दूसरी नोटिस पर विधानसभा अध्यक्ष करेंगे सुनवाई. बाबूलाल मरांडी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक. साइबर अपराधियों की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई.

jharkhand-news-today-of-21-january
21 जनवरी की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 6:44 AM IST

दलबदल मामले में जारी दूसरी नोटिस पर सुनवाई

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधायक की शिकायत पर जो नोटिस जारी की गई है, उस नोटिस को बाबूलाल की ओर से हाई कोर्ट में चुनौती नहीं दी गई है. स्पीकर उस मामले की 21 जनवरी को सुनवाई करेंगे.

21 जनवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

बाबूलाल मरांडी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

कोडरमा में गुरुवार को बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद परिसदन में प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे.

कृषि कानूनों के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ देश में चल रहे आंदोलन को लेकर गुरुवार को भाकपा माले सहित वामदलों के द्वारा राजभवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

नवनिर्मित कार्यालय में निगम बोर्ड की बैठक

रांची नगर निगम का कार्यालय नवनिर्मित भव्य भवन में शिफ्ट हो चुका है. इस नए भवन में गुरुवार को इस साल की पहली निगम बोर्ड की बैठक होगी. इस दौरान कई एजेंडों पर मुहर लगेगी. बैठक हंगामेदार होने के भी आसार हैं.

साइबर अपराधियों की जमानत याचिका पर सुनवाई

साइबर अपराधियों की जमानत याचिका पर गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस एके चौधरी की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

झारखंड राज्य राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

देवघर के शूटिंग रेंज में 11वीं झारखंड राज्य राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में राज्य भर के सभी जिलों से लगभग 400 खिलाड़ी भाग लेंगे. जानकारी के मुताबिक, देवघर में पहला राइफल शूटिंग टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है.

आदिवासी समाज राजभवन के समक्ष देंगे धरना

सरना धर्मकोड की मांग को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, केंद्रीय सरना समिति और आदिवासी सेंगेल अभियान के संयुक्त तत्वाधान में 21 जनवरी को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम है, साथ ही 31 जनवरी को पूरे देश में एक बार फिर राष्ट्रव्यापी चक्का जाम किया जाएगा. इसके बाद भी बात न बनने पर आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी.

किसानों से बात करेगा SC का पैनल

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कृषि कानूनों पर नियुक्त पैनल के सदस्य गुरुवार को किसानों और दूसरे हितधारकों के साथ पहली बैठक करेगी. दिल्ली में पैनल के सदस्यों की पहली बैठक में ये फैसला लिया गया है.

जेपी नड्डा 2 दिवसीय दौरे पर आएंगे लखनऊ

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 21 जनवरी को दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुंचेंगे. 21 और 22 जनवरी को वे लखनऊ में ही रहेंगे. नड्डा प्रवास के दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक और सोशल मीडिया का काम देख रहे लोगों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. नड्डा राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

सीएम योगी आज सड़क सुरक्षा माह अभियान का करेंगे शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा, सड़क दुर्घटना और इनमें होने वाली जनहानि को रोकने के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ एक महीने का अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया है. यह अभियान पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री जी इस अभियान का शुभारंभ 21 जनवरी, 2021 को करेंगे, जो 20 फरवरी 2021 तक संचालित किया जाएगा.

दलबदल मामले में जारी दूसरी नोटिस पर सुनवाई

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधायक की शिकायत पर जो नोटिस जारी की गई है, उस नोटिस को बाबूलाल की ओर से हाई कोर्ट में चुनौती नहीं दी गई है. स्पीकर उस मामले की 21 जनवरी को सुनवाई करेंगे.

21 जनवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

बाबूलाल मरांडी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

कोडरमा में गुरुवार को बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद परिसदन में प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे.

कृषि कानूनों के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ देश में चल रहे आंदोलन को लेकर गुरुवार को भाकपा माले सहित वामदलों के द्वारा राजभवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

नवनिर्मित कार्यालय में निगम बोर्ड की बैठक

रांची नगर निगम का कार्यालय नवनिर्मित भव्य भवन में शिफ्ट हो चुका है. इस नए भवन में गुरुवार को इस साल की पहली निगम बोर्ड की बैठक होगी. इस दौरान कई एजेंडों पर मुहर लगेगी. बैठक हंगामेदार होने के भी आसार हैं.

साइबर अपराधियों की जमानत याचिका पर सुनवाई

साइबर अपराधियों की जमानत याचिका पर गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस एके चौधरी की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

झारखंड राज्य राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

देवघर के शूटिंग रेंज में 11वीं झारखंड राज्य राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में राज्य भर के सभी जिलों से लगभग 400 खिलाड़ी भाग लेंगे. जानकारी के मुताबिक, देवघर में पहला राइफल शूटिंग टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है.

आदिवासी समाज राजभवन के समक्ष देंगे धरना

सरना धर्मकोड की मांग को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, केंद्रीय सरना समिति और आदिवासी सेंगेल अभियान के संयुक्त तत्वाधान में 21 जनवरी को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम है, साथ ही 31 जनवरी को पूरे देश में एक बार फिर राष्ट्रव्यापी चक्का जाम किया जाएगा. इसके बाद भी बात न बनने पर आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी.

किसानों से बात करेगा SC का पैनल

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कृषि कानूनों पर नियुक्त पैनल के सदस्य गुरुवार को किसानों और दूसरे हितधारकों के साथ पहली बैठक करेगी. दिल्ली में पैनल के सदस्यों की पहली बैठक में ये फैसला लिया गया है.

जेपी नड्डा 2 दिवसीय दौरे पर आएंगे लखनऊ

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 21 जनवरी को दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुंचेंगे. 21 और 22 जनवरी को वे लखनऊ में ही रहेंगे. नड्डा प्रवास के दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक और सोशल मीडिया का काम देख रहे लोगों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. नड्डा राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

सीएम योगी आज सड़क सुरक्षा माह अभियान का करेंगे शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा, सड़क दुर्घटना और इनमें होने वाली जनहानि को रोकने के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ एक महीने का अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया है. यह अभियान पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री जी इस अभियान का शुभारंभ 21 जनवरी, 2021 को करेंगे, जो 20 फरवरी 2021 तक संचालित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.