- कोरोना महामारी को लेकर सीएम हेमंत की बैठक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल और कोल्हान प्रमंडल के सभी सांसदों और विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग करेंगे. इस दौरान वह कोविड महामारी की स्थिति के संबंध में चर्चा करेंगे.
- सेंट्रल विस्टा मामले में सुनवाई
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सेंट्रल विस्टा के निर्माण पर रोक लगाने के लिए जनहित याचिका दायर की गई थी. मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई की जाएगी.
- फारूख अब्दुल्ला की याचिका पर सुनवाई
सांसद डॉ फारूख अब्दुल्ला ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ अपनी संपत्ति और 12 करोड़ रुपये की जमीन की संलग्न करने को लेकर याचिका दायर की थी. आज फारूख अब्दुल्ला की याचिका पर जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय में सुनवाई हो सकती है.
- उत्तराखंड में 18 मई तक कोरोना कर्फ्यू
कोरोना का कहर पूरे देश में लगातार जारी है. इसके चलते कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. वहीं उत्तराखंड में आज से 18 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया जा रहा है.
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ का दौरा करेंगे. वह लखनऊ के हज हाउस में बने एचएएल के 255 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे.
- भारतीय क्लब बेंगलुरु एफसी का एएफसी कप प्लेऑफ मैच
भारतीय क्लब बेंगलुरु एफसी का एएफसी कप प्लेऑफ मैच आज खेला जाएगा. कोविड-19 महामारी के कारण इसे इस महीने के शुरू में स्थगित कर दिया गया था.
- 'मीनारी' को डिजिटल रूप से प्रीमियर
ली इसाक चुंग की ऑस्कर नामांकित कोरियाई नाटक 'मीनारी' को आज डिजिटल रूप से प्रीमियर किया जाएगा. फिल्म को पीवीआर पिक्चर्स भारत लेकर आई है. यह अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.