ETV Bharat / state

Facebook Account Hacked: झारखंड की मनरेगा आयुक्त का फेसबुक अकाउंट हैक, राजेश्वरी बी ने किया अलर्ट

साइबर अपराधियों ने झारखंड की मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी का फेसबुक अकाउंट हैक (Facebook Account Hacked) कर लिया है. उनके फर्जी फेसबुक अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है और रिक्वेस्ट स्वीकार करने वालों से अलग अलग तरीके से पैसे मांगे जा रहे हैं.

Rajeshwari B Facebook account hacked
राजेश्वरी बी
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 3:39 PM IST

रांची: झारखंड में साइबर अपराधियों ने अपनी जड़ें कितनी गहरी जमा ली है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब आईएएस अफसरों के फेसबुक अकाउंट भी हैक किए जाने लगे हैं. साइबर अपराधियों ने झारखंड की मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी का फेसबुक अकाउंट हैक (Facebook Account Hacked) कर लिया है. उनके फर्जी फेसबुक अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है और रिक्वेस्ट स्वीकार करने वालों से अलग अलग तरीके से पैसे मांगे जा रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने शुभचिंतकों को आगाह किया है. उन्होंने लिखा है कि अगर उनकी तस्वीर लगे फेसबुक अकाउंट से कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है या पैसे की मांग करता है तो उसे बिल्कुल स्वीकार ना करें.

ये भी पढ़ें- फेसबुक हैक और क्लोन की समस्या से कैसे पाएं निजात, जानकारी देते साइबर DSP

हालांकि, ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक इस अकाउंट के नाम पर साइबर अपराधियों ने एक पदाधिकारी से 30 हजार रुपया ऐंठ लिया है. खास बात है कि कल यानी 28 जनवरी को मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी का जन्मदिन था. शुक्रवार शाम को उन्हें जानकारी मिली कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. तब जाकर उन्होंने अपनी तरफ से अलर्ट जारी किया.

ये भी पढ़ें- फेसबुक बना ठगी का नया ठिकाना, अपराधियों के निशाने पर आम से खास आदमी

पिछले साल फरवरी के महीने में कोडरमा के तत्कालीन उपायुक्त रमेश घोलाप और एसपी के भी फेसबुक अकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया था. अकाउंट को हैक करने के बाद अपराधी मैसेंजर के जरिए लोगों से पैसे मांग रहे थे. खास बात यह है कि पिछले साल कोविड-19 दूसरे वेब के दौरान इस तरह की घटनाएं ज्यादा देखने को मिली थी. फेसबुक पर अगर कोई अपनी परेशानी को साझा करता था या अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी देता था तो उस अकाउंट को हैक कर संबंधित लोगों से पैसे मांगे जाते थे.

रांची: झारखंड में साइबर अपराधियों ने अपनी जड़ें कितनी गहरी जमा ली है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब आईएएस अफसरों के फेसबुक अकाउंट भी हैक किए जाने लगे हैं. साइबर अपराधियों ने झारखंड की मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी का फेसबुक अकाउंट हैक (Facebook Account Hacked) कर लिया है. उनके फर्जी फेसबुक अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है और रिक्वेस्ट स्वीकार करने वालों से अलग अलग तरीके से पैसे मांगे जा रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने शुभचिंतकों को आगाह किया है. उन्होंने लिखा है कि अगर उनकी तस्वीर लगे फेसबुक अकाउंट से कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है या पैसे की मांग करता है तो उसे बिल्कुल स्वीकार ना करें.

ये भी पढ़ें- फेसबुक हैक और क्लोन की समस्या से कैसे पाएं निजात, जानकारी देते साइबर DSP

हालांकि, ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक इस अकाउंट के नाम पर साइबर अपराधियों ने एक पदाधिकारी से 30 हजार रुपया ऐंठ लिया है. खास बात है कि कल यानी 28 जनवरी को मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी का जन्मदिन था. शुक्रवार शाम को उन्हें जानकारी मिली कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. तब जाकर उन्होंने अपनी तरफ से अलर्ट जारी किया.

ये भी पढ़ें- फेसबुक बना ठगी का नया ठिकाना, अपराधियों के निशाने पर आम से खास आदमी

पिछले साल फरवरी के महीने में कोडरमा के तत्कालीन उपायुक्त रमेश घोलाप और एसपी के भी फेसबुक अकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया था. अकाउंट को हैक करने के बाद अपराधी मैसेंजर के जरिए लोगों से पैसे मांग रहे थे. खास बात यह है कि पिछले साल कोविड-19 दूसरे वेब के दौरान इस तरह की घटनाएं ज्यादा देखने को मिली थी. फेसबुक पर अगर कोई अपनी परेशानी को साझा करता था या अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी देता था तो उस अकाउंट को हैक कर संबंधित लोगों से पैसे मांगे जाते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.