रांची: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगी. 550 करोड़ रुपए की लागत से भव्य झारखंड हाई कोर्ट भवन का निर्माण किया गया है. नया हाई कोर्ट भवन अपने आप में कई तरह की खूबियों को समेटे हुए हैं. इन्हीं खूबियों में से एक है सौर ऊर्जा का बेहतरीन प्रयोग. झारखंड हाई कोर्ट अपनी बिजली आपूर्ति का अधिकांश भाग सौर ऊर्जा से पूरी करेगा. इसके लिए झारखंड हाई कोर्ट के पार्किंग से लेकर कई दूसरे एरिया को सोलर प्लेटों से ढक दिया गया है, जो अक्षय ऊर्जा का एक बेहतरीन साधन बने है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड हाई कोर्ट का भवन बनकर तैयार, 24 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्धाटन
सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन: झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन के पार्किंग क्षेत्र में 2000 केवीए का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है. पार्किंग क्षेत्र में ही सोलर पैनल है बनाया गया है, जिससे हाई कोर्ट को बिजली की आपूर्ति की जाएगी. सौर ऊर्जा के प्रयोग की वजह से झारखंड हाई कोर्ट को बेहद कम बिजली बिल का भुगतान करना पड़ेगा. गौरतलब है कि झारखंड सरकार की सौर ऊर्जा नीति के तहत ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर व्यापक काम शुरू हुआ है. इसके तहत सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ बड़े संस्थानों में भी सोलर ऊर्जा के प्रयोग से बिजली उत्पादन की लगातार प्रक्रिया शुरू की गई है. झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन में भी सौर ऊर्जा से ही 60% बिजली उत्पादन किया जाएगा.
पार्किंग नजर आता है बेहद आकर्षक: ड्रोन के माध्यम से बनाई गई इस तस्वीर को देखकर आप भी अचंभित होंगे, दरअसल जितने भी पार्किंग स्थल झारखंड हाई कोर्ट के नए परिसर में बनाए गए हैं, उन सभी के ऊपर सोलर प्लेट लगा दिए गए हैं जो बेहद आकर्षक दिखते हैं. पूरे परिसर को सौर ऊर्जा से जगमग आने के लिए एक साल तक कारिगरों ने कठिन मेहनत की है, तब जाकर झारखण्ड हाइ कोर्ट में सौर ऊर्जा का सार्थक प्रयोग सफल हो पाया है.
24 को होगा उद्घाटन: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन का 24 मई को विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. 165 एकड़ में फैले झारखंड हाई कोर्ट अपने आप में भव्य नजर आता है. राज्य सरकार से लेकर न्यायपालिका के अधिकारी तक सभी नए भवन के उद्घाटन के अवसर को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं.