ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री राहत कोष में झारखंड ग्रामीण बैंक ने दिए 36.39 लाख रुपये - Ranchi news today

झारखंड ग्रामीण बैंक (Jharkhand Gramin Bank)ने मंगलवार को मुख्यमंत्री राहत कोष ( Chief Minister Relief Fund) में 36.39 लाख रुपये दिए हैं. बैंक के अध्यक्ष सुनील विनायक झोड़े और पीयूष भट्ट मुख्यमंत्री से मिले और चेक सौंपा. उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की शुरुआती दिनों से प्रतिबद्धता के साथ काम किया गया.

Chief Minister Relief Fund
मुख्यमंत्री राहत कोष
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 9:29 PM IST

रांचीः कोरोना राहत कार्य को लेकर मंगलवार को झारखंड ग्रामीण बैंक ने मुख्यमंत्री राहत कोष ( Chief Minister Relief Fund) में 36.39 लाख रुपये दिए हैं. झारखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष सुनील विनायक झोड़े और पीयूष भट्ट ने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और चेक सौंपा.

यह भी पढ़ेंःबीआरपी-सीआरपी के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, सीएम राहत कोष में दिए 10 लाख 51 हजार

मुख्यमंत्री की ओर से किया गया प्रशंसनीय कार्य

सुनील विनायक झोड़े और पीयूष भट्ट ने राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में किए कार्य और तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री की सक्रियता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आयी चुनौतियों पर बेहतर कार्य किया है, जिससे राज्य काफी कम समय में संकट से उबरा है. उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की शुरुआती दौर से प्रतिबद्धता के साथ काम किया गया.


बैंक के योगदान को मुख्यमंत्री ने सराहा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के विकास में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के योगदान की सराहना की और कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के इस दौर में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक परिवार की ओर से मिल रहे सहयोग सराहनीय कदम है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, झारखंड राज्य ग्रामीण विकास बैंक के एजीएम संजय कुमार उपस्थित थे. बता दें कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष सुनील विनायक झोड़े ने प्रोन्नति के बाद स्थानांतरित हो गए हैं. इससे नये अध्यक्ष पीयूष भट्ट को कार्यभार सौंप दिल्ली स्थित भारतीय स्टेट बैंक में पदभार ग्रहण करने चले गए हैं.

रांचीः कोरोना राहत कार्य को लेकर मंगलवार को झारखंड ग्रामीण बैंक ने मुख्यमंत्री राहत कोष ( Chief Minister Relief Fund) में 36.39 लाख रुपये दिए हैं. झारखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष सुनील विनायक झोड़े और पीयूष भट्ट ने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और चेक सौंपा.

यह भी पढ़ेंःबीआरपी-सीआरपी के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, सीएम राहत कोष में दिए 10 लाख 51 हजार

मुख्यमंत्री की ओर से किया गया प्रशंसनीय कार्य

सुनील विनायक झोड़े और पीयूष भट्ट ने राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में किए कार्य और तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री की सक्रियता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आयी चुनौतियों पर बेहतर कार्य किया है, जिससे राज्य काफी कम समय में संकट से उबरा है. उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की शुरुआती दौर से प्रतिबद्धता के साथ काम किया गया.


बैंक के योगदान को मुख्यमंत्री ने सराहा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के विकास में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के योगदान की सराहना की और कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के इस दौर में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक परिवार की ओर से मिल रहे सहयोग सराहनीय कदम है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, झारखंड राज्य ग्रामीण विकास बैंक के एजीएम संजय कुमार उपस्थित थे. बता दें कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष सुनील विनायक झोड़े ने प्रोन्नति के बाद स्थानांतरित हो गए हैं. इससे नये अध्यक्ष पीयूष भट्ट को कार्यभार सौंप दिल्ली स्थित भारतीय स्टेट बैंक में पदभार ग्रहण करने चले गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.