ETV Bharat / state

इक्फाई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, निजी विश्वविद्यालय ना बने पैसा कमाने वाली संस्था

ICFAI University convocation ceremony. इक्फाई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने निजी विश्वविद्यालयों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि निजी विश्वविद्यालय पैसा कमाने वाली संस्था ना बनें.

ICFAI University convocation
ICFAI University convocation
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2024, 3:25 PM IST

इक्फाई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हुए शामिल

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने निजी विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे पैसा कमाने वाली संस्था न बनें. उन्होंने अपने ऊपर लगे निजी विश्वविद्यालयों के विरोधी होने के आरोपों को भी खारिज किया है. राज्यपाल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हर शिक्षण संस्थान का कर्तव्य है. झारखंड जैसे राज्य में इसकी आवश्यकता है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ये बातें रांची के आर्यभट्ट सभागार में इक्फाई (आईसीएफएआई) विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही.

इस अवसर पर राज्यपाल ने गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि संस्थान द्वारा 196 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जा रही हैं. इस डिग्री को अंतिम नहीं बल्कि शुरुआत माना जाना चाहिए. जॉब सीकर बनने के बजाय जॉब प्रोवाइडर बन कर दूसरों को भी अवसर प्रदान किया जा सकता है.

8 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल: आर्यभट्ट सभागार में आयोजित चौथे दीक्षांत समारोह में इक्फाई विश्वविद्यालय से 2023 में पास होने वाले 196 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई. डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों में 8 गोल्ड मेडल और 8 सिल्वर मेडल प्रदान किए गए. इस अवसर पर पीएचडी से लेकर बीसीए कोर्स तक के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमन कुमार झा ने डिग्री पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और संस्थान के द्वारा आने वाले समय में कई नए कोर्स की शुरुआत किए जाने की तैयारी के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर चांसलर डॉ टीआर के राव और रजिष्ट्रार जेबी पटनायक ने संबोधित करते हुए डिग्री होल्डर विद्यार्थियों को बधाई दी. इस अवसर पर डिग्री पाने वाले विद्यार्थी काफी खुश दिखे.

यह भी पढ़ें: रांची में इक्फाई विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल, राज्यपाल के हाथों 196 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री

यह भी पढ़ें: ईडी अपनी ड्यूटी कर रही है, मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं: राज्यपाल सीपी राधाकृषणन

यह भी पढ़ें: रांची में जनजातीय युवा कला एवं सांस्कृतिक समागम 2024, कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री

इक्फाई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हुए शामिल

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने निजी विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे पैसा कमाने वाली संस्था न बनें. उन्होंने अपने ऊपर लगे निजी विश्वविद्यालयों के विरोधी होने के आरोपों को भी खारिज किया है. राज्यपाल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हर शिक्षण संस्थान का कर्तव्य है. झारखंड जैसे राज्य में इसकी आवश्यकता है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ये बातें रांची के आर्यभट्ट सभागार में इक्फाई (आईसीएफएआई) विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही.

इस अवसर पर राज्यपाल ने गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि संस्थान द्वारा 196 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जा रही हैं. इस डिग्री को अंतिम नहीं बल्कि शुरुआत माना जाना चाहिए. जॉब सीकर बनने के बजाय जॉब प्रोवाइडर बन कर दूसरों को भी अवसर प्रदान किया जा सकता है.

8 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल: आर्यभट्ट सभागार में आयोजित चौथे दीक्षांत समारोह में इक्फाई विश्वविद्यालय से 2023 में पास होने वाले 196 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई. डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों में 8 गोल्ड मेडल और 8 सिल्वर मेडल प्रदान किए गए. इस अवसर पर पीएचडी से लेकर बीसीए कोर्स तक के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमन कुमार झा ने डिग्री पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और संस्थान के द्वारा आने वाले समय में कई नए कोर्स की शुरुआत किए जाने की तैयारी के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर चांसलर डॉ टीआर के राव और रजिष्ट्रार जेबी पटनायक ने संबोधित करते हुए डिग्री होल्डर विद्यार्थियों को बधाई दी. इस अवसर पर डिग्री पाने वाले विद्यार्थी काफी खुश दिखे.

यह भी पढ़ें: रांची में इक्फाई विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल, राज्यपाल के हाथों 196 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री

यह भी पढ़ें: ईडी अपनी ड्यूटी कर रही है, मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं: राज्यपाल सीपी राधाकृषणन

यह भी पढ़ें: रांची में जनजातीय युवा कला एवं सांस्कृतिक समागम 2024, कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.