रांचीः राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के साथ वेबिनार के जरिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर विशेष रूप से विचार विमर्श किया है.
और पढ़ें- फिर गरजे तेज प्रताप यादव, कहा- JDU के आधे से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं
बदलाव के लिए सबको तैयार रहना पड़ेगा
इस दौरान राज्यपाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बेहतर बताया साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपतियों को भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े विषय वस्तुओं की जानकारी लेकर विद्यार्थियों तक इसे पहुंचाने का निर्देश दिया. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से तमाम विश्वविद्यालय के कुलपतियों को कहा गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा जगत के लिए एक बड़ा बदलाव है. वर्षों बाद एक बदलाव के साथ नई शिक्षा नीति आई है, जो जल्द ही देशभर में लागू होगा और इस शिक्षा नीति के लागू होते ही पठन-पाठन के अलावा कई योजनाएं बदलेगी. इस बदलाव के लिए सबको तैयार रहना पड़ेगा.
नई शिक्षा नीति के तहत ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास होगा. शिक्षक, शिक्षिकाओं, कर्मचारयों के लिए कई योजनाएं तैयार की गई है और उन तमाम योजनाओं को जब धरातल पर उतारी जाएगी तब इसका सीधा फायदा उन्हें मिलेगा. कई कोर्स को इंटीग्रेटेड किया जा रहा है. कई कॉलेज को ऑटोनोमस करने की बात है. तो कई विश्वविद्यालयों से अलग कर कॉलेजों को स्वामित्व भी दिया जाएगा. ऐसे कई मामलों को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही है.