रांची: झारखंड में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. कई नेता-मंत्रियों के बाद अब राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी कोरोना संक्रमित हो गईं हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका में भर्ती कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-सर्वदलीय बैठक ले रहे हैं मुख्यमंत्री सोरेन, कोरोना को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
डॉक्टरों की निगरानी में राज्यपाल
कोरोना संक्रमित होने के बाद झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल लाया गया. अस्पताल लाने से पहले सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया. इसके अलावा मौके पर सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है. वहीं, द्रौपदी मुर्मू ने कुछ दिन पहले ही कोरोना का टीका लगवाया था, इसीलिए यह जांच की जा रही है कि संक्रमण का फैलाव कितना हुआ है और यह कितना खतरनाक हो सकता है. फिलहाल, राज्यपाल को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.