रांची: झारखंड सरकार जल्द ही किसानों को ऋण माफी की सौगात देने वाली है. इसे लेकर कांग्रेस आलाकमान सहित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीर हैं. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कांग्रेस अपने किए वादों को निभाने को लेकर तत्पर है और जल्द ही किसानों की कर्ज माफ करेंगे.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि केंद्र सरकार से लगातार कोरोना वायरस स्पेशल पैकेज की मांग की जा रही है, जो अभी तक झारखंड को नहीं मिला है. इसके बावजूद भी कृषि विभाग की ओर से दो हजार करोड़ रुपये की किसानों की ऋण माफी को लेकर घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसी मुद्दे पर चुनाव जीती है और हम हर हाल में अपना वादा पूरा करेंगे. उसमें उन किसानों को राहत दिया जाएगा जो जरूरतमंद हैं और अपना कर्ज चुका नहीं पा रहे हैं. ऐसे में किसानों में एक नई आशा की किरण जगाने के उद्देश्य से ऋण माफी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- रांची में आज शाम को होगी UPA घटक दल की बैठक, कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया भी रहेंगे मौजूद
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा की कृषि विभाग की ओर से किसानों की ऋण माफी को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. ऋण माफी करने को लेकर एक कमिटी भी बना दी गई है. ऐसे में अब जल्द ही किसानों को ऋण माफी की सौगात झारखंड सरकार देने जा रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि दो हजार करोड़ के पैकेज से सीमांत किसानों को लाभ पहुंचने की उम्मीद है. इस बाबत जानकारी देते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने जो झारखंड की किसानों से ऋण माफी का वादा किया था. उसे पूरा करने के लिए हम सब तत्पर्य हैं.