रांची: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर राजधानी के महेश्वरी भवन पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि मंदिर निर्माण में पूरे देश के लोगों का सहयोग मिला. इस अभियान में झारखंड के लोगों ने भी पूर्ण सहयोग किया है और विश्व हिंदू परिषद झारखंड के निवासियों वनवासियों को बधाई देता है.
मुख्यमंत्री के बयान का किया खंडन
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का बयान गलत है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि आदिवासी हिंदू समाज में नहीं आते हैं. लेकिन, श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में झारखंड के वनवासियों और आदिवासियों ने जिस तरह अपना समर्पण दिखाया है, इससे स्पष्ट हो जाता है कि मुख्यमंत्री के बयान का असर आदिवासियों पर नहीं पड़ा.
यह भी पढ़ेंःविपक्ष के सवालों से घबराए हेमंत, इसलिए मुख्यमंत्री प्रश्नकाल को किया गया गायब: बीजेपी
ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा
अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि अभियान के दौरान हमारी टीम ने राज्य के हजारों गांवों का भ्रमण किया है, जहां वनवासियों और आदिवासियों ने एक स्वर में मंदिर निर्माण का समर्थन किया है. लोगों के इसी प्रेम और त्याग की बदौलत जल्द ही भगवान राम का मंदिर भी पूरा हो जाएगा, जो पूरे देश की एकजुटता का प्रतीक कहलाएगा.