रोहतास: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा चुनाव में 10 लाख बेरोजगारों को पहली कैबिनेट की मीटिंग के बाद नौकरी देने की घोषणा के बाद एनडीए नेता लगातार हमलावर हैं और तेजस्वी पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले दिनों झारखंड में भी महागठबंधन के लोगों ने एक साल में 5 लाख नौकरी देने का झूठा वादा किया था, जिसे आज तक पूरा नहीं किया है.
यह भी पढ़ें : पोम्पियो भारत आकर 'टू प्लस टू' वार्ता में लेंगे हिस्सा
पूर्व सीएम रघुवर दास की बड़ी बातें:-
- 'जो झारखंड में महागठबंधन वही बिहार में है'
- 'झारखंड में महागठबंधन ने बड़े-बड़े वादे करके जनता को ठगा'
- 'महागठबंधन ने वैसे ही वादे बिहार में किया है'
- '1 साल में 5 साल रोजगार देने का वादा पूरा नहीं हुआ'
- 'किसानों का 50 हजार रुपए तक का ऋण माफी अधूरी'
- '10 महीने में महागठबंधन ने एक भी वादा पूरा नहीं किया'
- 'झारखंड में महागठबंधन वोट लेकर वादों से मुकर गया'
- 'झारखंड की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है'
- 'बिहार की जनता को भी महागठबंधन ठगने का काम करेगा'
'10 महीनों में वादों से मुकरा महागठबंधन'
रघुवर दास ने महागठबंधन पर जनता को ठगने का आरोप लगाया है. रघुवर ने कहा कि जब झारखंड में चुनाव थे तो उस वक्त यही महागठबंधन वहां पर चुनाव लड़ रहा था. JMM गठबंधन ने बड़े-बड़े वादे करके वोट तो हासिल कर लिया. लेकिन अभी तक मेनिफेस्टो में किए एक भी वादे को पूरा नहीं कर सका है. ऐसे में झारखंड की जनता अपने आप को छला हुआ महसूस कर रही है. बिहार की जनता समझदारी से काम लेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी.
तेजस्वी पर रघुवर दास का निशाना
रघुवर दास ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा कि जो अपने बड़े नेताओं का सम्मान नहीं करता, उसमें संस्कार की कमी होती है. बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एनडीए प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए सासाराम आए हुए हैं.