रांची: राज्य में पंचायत चुनाव से पहले नगर निकाय के खाली पदों पर चुनाव कराए जाएंगे. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. सरकार की हरी झंडी नगर निकाय क्षेत्रों में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए मिल गई है. 14 नगर निकाय क्षेत्रों में चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग राज्यपाल के समक्ष जल्द ही प्रस्ताव भेजेगा. संभावना यह जताई जा रही है कि दशहरा से पहले निकाय चुनाव करा लिए जाएंगे. आयोग ने सभी 14 निकाय क्षेत्र में निर्वाचन ईवीएम से कराने की तैयारी की है. सभी निकाय क्षेत्र में एक ही दिन मतदान होगा.
यह भी पढ़ें: दिसंबर में होंगे पंचायत चुनाव, राज्यपाल ने पंचायत जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी
इन निकाय क्षेत्रों में होगा चुनाव
धनबाद, देवघर, चास नगर निगम सहित राज्य के 14 शहरी नगर निकायों में पिछले वर्ष मई में चुनाव कराये जाने थे लेकिन कोरोना संकट के कारण आयोग ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था. राज्य के जिन नगर निकाय क्षेत्रों में चुनाव होने हैं उनमें धनबाद, बोकारो, देवघर, मेदनीनगर, गढ़वा, पश्चिम सिंहभूम, गिरिडीह, कोडरमा, गोड्डा, गुमला, सरायकेला-खरसावां, रामगढ़, हजारीबाग और चतरा जिला में पूर्ण चुनाव या उप चुनाव होना है.
धनबाद, चास (बोकारो), देवघर में मेयर, डिप्टी मेयर सहित पूरे वार्ड का चुनाव होना है. गिरिडीह में मेयर और वार्ड संख्या 9 के पार्षद के लिए उप चुनाव होगा. हजारीबाग निगम के डिप्टी मेयर, चाईबासा नगर परिषद, मधुपुर नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए मतदान होना है. इसके अलावा मझगांव, कोडरमा, विश्रामपुर, महगामा, चक्रधरपुर नगर परिषद का चुनाव होना है. रामगढ़, सरायकेला नगर पंचायत में वार्ड सदस्यों के रिक्त पदों के लिए भी चुनाव होना है.
नगर निकाय के बाद होगा पंचायत चुनाव
नगर निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने 2011 की जनगणना के आधार पर निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन और भारत निर्वाचन आयोग के इस वर्ष प्रकाशित वोटर लिस्ट का बिखंडन कर नये वोटर लिस्ट को तैयार कर लिया है. दिसंबर में चुनाव संभावित है. जिन पदों के लिए निर्वाचन कार्य होंगे उनमें मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य शामिल हैं.