रांची: राज्य सरकार ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के 29 चिकित्सा पदाधिकारियों का सोमवार देर शाम तबादला कर दिया. राज्यपाल के आदेश से विभाग स्तर पर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके तहत डॉ. खुशबू राज को नई जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें नामकुम स्थित मातृ एवं शिशु केंद्र का चिकित्सा पदाधिकारी और डॉ. अभय भूषण प्रसाद को बोकारो का सिविल सर्जन बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-दुमका के तीन मजदूर केरल के जेल में हैं बंद, परिजनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लगाई रिहाई की गुहार
राज्य सरकार की अधिसूचना में कई और चिकित्सकों के भी तबादले की जानकारी दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक पहले से बोकारो सिविल सर्जन के रूप में कार्य कर रहे जितेंद्र कुमार को प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित करते हुए कोडरमा में चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं डॉ. संजय कुमार को अगले आदेश तक गिरिडीह के बगोदर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है.
इन लोगों का भी तबादलाः सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक डॉक्टर अनिल कुमार को चाईबासा के कराइकेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है. वहीं डॉ. श्वेता त्रिपाठी को गोला से स्थानांतरित करते हुए रांची के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने कई और चिकित्सकों को नई जिम्मेदारी दी गई है.
अधिसूचना की तबादला सूची में कुल 29 चिकित्सा पदाधिकारियों का नाम है. जिन्हें स्थानांतरित करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है. अधिसूचना में कहा गया है कि ये तबादले इसलिए किए गए हैं ताकि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को और भी मजबूती दी जा सके.