रांची: मुख्यमंत्री के आदेश के बाद झारखंड पुलिस संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गृह विभाग की समीक्षा के बाद रांची, धनबाद, रामगढ़ समेत राज्य के दूसरे जिलों में अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे गिरोहों पर कार्रवाई का आदेश पुलिस मुख्यालय को दिया था. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सीआईडी मुख्यालय ने अपराधी गिरोह पर लगाम कसने के लिए एक टीम का गठन किया है. इस टीम को आईपीएस अधिकारी मनोज रतन लीड करेंगे.
एटीएस भी हुई शामिल
सीआईडी एडीसी अनुराग गुप्ता ने झारखंड के संगठित आपराधिक गिरोह पर कार्रवाई के लिए सीआईडी के एसपी मनोज रतन के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. टीम में इस बार एटीएस इंस्पेक्टर रमाशंकर पटेल और सीआईडी इंस्पेक्टर बाबूराम मंडल को भी शामिल किया गया है.
क्या है आदेश
एडीजी सीआईडी के आदेश में राज्य के संगठित आपराधिक गिरोह की गतिविधियों पर लगाम लगाने के साथ साथ अवैध कोयला तस्करी में शामिल तस्करों पर भी नकेल कसने को कहा गया है. जिलों में अपराध रोकने के लिए हर जिले के टॉप 10 अपराधियों की पुरानी सूची की समीक्षा कर नई सूची बनाने का निर्देश दिया है. गिरोह की गतिविधि के संबंध में सूचना जुटाने का आदेश दिया गया है.
सीआईडी एडीसी ने टीम को यह भी आदेश दिया कि संगठित अपराध गिरोह के सदस्यों के खिलाफ अभी तक क्या क्या कार्रवाई हुई है. इसकी भी रिपोर्ट तैयार करें. नई टीम संगठित गिरोह के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा भी टीम करेगी. टीम गंभीर मामलों में फरार चल रहे अपराधियों के बारे में भी जानकारी एकत्र कर उन्हें गिरफ्तार करेगी. इसके अलावा ऐसे अपराधी जिनके जेल से बाहर आने से समाज को खतरा हो सकता है. उनके खिलाफ सीसीए और जमानत रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी.
ये भी देखें- रांची: खेल मंत्री ने एकलव्य छात्रावास का किया निरीक्षण, खिलाड़ियों में भरा जोश
बिहार के गिरोह भी हैं सक्रिय
बिहार के संगठित आपराधिक गिरोह भी झारखंड में सक्रिय हैं. बिहार के जमुई में जहां झारखंड के साइबर अपराधियों का बसेरा है, वहीं जमुई के चड्डी बनियान गिरोह, कटिहार का कोढ़ा गैंग, एटीएम की क्लोनिंग करने वाला बिहार के चंपारण के अधिकारियों का गैंग और जमुई के ही चंद्रामुंडी इलाके का हाजरा गैंग झारखंड में सक्रिय है.
इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने बिहार पुलिस के आला अधिकारियों को झारखंड में बिहार के गैंग की सक्रियता की जानकारी दी है. साथ ही बिहार के गैंग पर लगाम लगाने की मांग की है.