रांची: देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. झारखंड में भी पिछले सात दिनों से लगातार अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 667 सैंपल की जांच में शनिवार (8 अप्रैल) को छह कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य में कोरोना के 58 केस एक्टिव वर्तमान में हैं. लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बावजूद झारखंड के अस्पतालों में कहीं भी अलर्टनेस नहीं दिखता है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Covid Upadates: राज्य में एक बार फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, जानिए बोकारो की स्थिति
डॉक्टर अखिलेश ने दी ये सलाह: ईटीवी भारत की तहकीकात में पाया गया कि लोग कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं हैं. कोरेना के बढ़ते खतरे की जानकारी होने के बावजूद मरीज और उनके स्वजन मास्क लगाने या शारीरिक दूरी का पालन करने को लेकर सीरियस नहीं हैं. कोरोनाकाल में लगातार मरीजों का इलाज करने वाले डॉ अखिलेश झा की मानें तो कोरोना के नए सब वैरियंट XBB1.16 संक्रमण बढ़ने की वजह से हो सकता है. डॉ अखिलेश झा कहते हैं कि कोविड से बचने का उपाय है सतर्कता, मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन, सेनेटाइजर लगाना है. डॉ अखिलेश झा कहते हैं कि कोरोना के पिछली लहरों में हमने देखा है कि कैसे ए-सिम्प्टोमैटिक से सिम्प्टोमैटिक हुआ और बाद में क्रिटिकल स्थिति भी हुई. इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है.
डबलिंग रेट घट रहा झारखंड में: झारखंड में कोरोना संक्रमित की कुल संख्या भले ही अभी 58 हो पर आंकड़ें बताते हैं कि अभी 7डेज डबलिंग रेट 612346 दिन का हो गया है. 03 अप्रैल को यह 715791 दिन का था. राज्य के 24 में से 08 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस अभी हैं. सबसे अधिक 21 कोरोना संक्रमित राजधानी रांची में हैं. जमशेदपुर में 11 कोरोना संक्रमित हैं. लोहरदगा में 09 और देवघर में 08 कोरोना संक्रमित हैं.
रविवार को स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक: कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए रविवार (9 अप्रैल) को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सभी जिलों के डीसी और सिविल सर्जन के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री की बैठक के बाद राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में दो दिनों का मॉक ड्रिल किया जाएगा.