रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं. नए संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है. शुक्रवार, 25 मार्च को 15 हजार 965 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 14 नए कोविड संक्रमित मिले हैं. जबकि इस दौरान राज्यभर में 14 कोविड संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. कल की तरह आज भी झारखंड में एक्टिव कोरोना केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) 76 है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित उम्मीदवारों को UPSC नहीं देगा कोई अतिरिक्त मौका
इन 20 जिलों में नहीं मिला कोई नया कोरोना संक्रमित: शुक्रवार, 25 मार्च को राज्य के 4 जिलों में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 20 जिलों में कोरोना के कोई भी नया केस नहीं मिला है. नए संक्रमितों में धनबाद और जामताड़ा से 1-1, पश्चिमी सिंहभूम से 02 और रांची से 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, बोकारो, दुमका, गढ़वा, चतरा, गोड्डा, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, सरायकेला, देवघर, गिरिडीह, कोडरमा, साहीबगंज और सिमडेगा ऐसे 20 जिले हैं, जहां कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.
राज्य में 24 मार्च को किस जिले में कितने मरीज ठीक हुए: शुक्रवार, 25 मार्च को राज्य में कुल 14 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. जिसमें, सरायकेला में 01, जमशेदपुर में 02 और रांची में 11 कोरोना संक्रमित के ठीक होने के साथ ही राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 76 पर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी झारखंड कोरोना अपडेट के अनुसार राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.00% बना हुआ है. वहीं, 7 डेज डबलिंग रेट 25139.57 दिनों का हो गया है. राज्य का रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.76% और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.
झारखंड में कोरोना टेस्टिंग: राज्य में अब तक यानि पूरे कोरोना काल में 02 करोड़ 15 लाख 04 हजार 205 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया है. जिसमें से 02 करोड़ 15 लाख 34 हजार 70 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 04 लाख 35 हजार 111 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अब तक राज्य में 5315 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं किशोरों के टीकाकरण की बात करें तो 12-14 वर्ष वाले राज्य के 15 लाख 94 हजार बच्चों में से अब तक एक लाख 71 हजार 65 बच्चों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया है.