ETV Bharat / state

झारखंड में बुधवार को मिले 8075 कोरोना मरीज, 149 लोगों की हुई मौत - झारखंड कोरोना अपडेट

झारखंड में कोरोना रोज नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में हर रोज काफी बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को 8 हजार से नए कोरोना मरीज मिले.

jharkhand corona update
झारखंड में बुधवार को मिले 8075 कोरोना मरीज
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:48 AM IST

रांचीः झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है. बुधवार को राज्य में 8075 नए कोरोना मरीज पाए गए. वहीं पूरे राज्य में 149 मरीजों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः पूर्व सांसद और झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का कोरोना से निधन
रांची जिले की बात करें तो रांची जिले में 1771 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम(जमशेदपुर) में 852 नए मरीज पाए गए हैं. बोकारो में 317 मरीज, चतरा में 289 मरीज, देवघर में 321 मरीज, धनबाद में 218 मरीज, दुमका में 113 मरीज, गढ़वा में 153 मरीज, गिरिडीह में 163 मरीज, गोड्डा में 152 मरीज, गुमला में 351 मरीज, हजारीबाग में 583 मरीज, जामताड़ा में 222 मरीज, खूंटी में 138 मरीज, कोडरमा में 364 मरीज, लातेहार में 259 मरीज, लोहरदगा में 478 मरीज, पलामू में 367 मरीज, रामगढ़ में 353 मरीज, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में 262 मरीज, सिमडेगा में 171 मरीज, सरायकेला में 121 मरीज के साथ-साथ अन्य जिलों में भी नये मरीज पाए गए हैं.

jharkhand corona update
29 अप्रैल का आंकड़ा

संक्रमित मरीज मिलने के साथ-साथ रांची जिले में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी की बात करें तो राजधानी में बुधवार को कुल 46 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई, तो वही जमशेदपुर में 23 लोग, धनबाद में 7 लोग देवघर और हजारीबाग में पांच-पांच लोग, बोकारो और चतरा में तीन-तीन लोग, रामगढ़ में 09 लोग सहित विभिन्न जिलों में कई लोग कोरोना की वजह से काल की गाल में समा गए.

jharkhand corona update
संक्रमितों का आंकड़ा
पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या की बात करें तो वर्तमान में लगभग साठ हजार लोग एक्टिव मरीज हैं. रांची जिले की हालत बद से बदतर है. रांची जिले की बात करें तो लगभग 17 हज़ार एक्टिव मरीज मौजूद हैं जो कि विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं. वही अस्पताल में बढ़ रहे मरीजों की वजह से इलाज में भी काफी देरी हो रही है. इस वजह से रिकवरी रेट घटता जा रहा है. वर्तमान में राज्य का रिकवरी रेट 74.16% है. जो कि राज्य वासियों और राज्य की सरकार के लिए चिंता का विषय है.
jharkhand corona update
वैक्सीनेशन का आंकड़ा

रांचीः झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है. बुधवार को राज्य में 8075 नए कोरोना मरीज पाए गए. वहीं पूरे राज्य में 149 मरीजों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः पूर्व सांसद और झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का कोरोना से निधन
रांची जिले की बात करें तो रांची जिले में 1771 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम(जमशेदपुर) में 852 नए मरीज पाए गए हैं. बोकारो में 317 मरीज, चतरा में 289 मरीज, देवघर में 321 मरीज, धनबाद में 218 मरीज, दुमका में 113 मरीज, गढ़वा में 153 मरीज, गिरिडीह में 163 मरीज, गोड्डा में 152 मरीज, गुमला में 351 मरीज, हजारीबाग में 583 मरीज, जामताड़ा में 222 मरीज, खूंटी में 138 मरीज, कोडरमा में 364 मरीज, लातेहार में 259 मरीज, लोहरदगा में 478 मरीज, पलामू में 367 मरीज, रामगढ़ में 353 मरीज, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में 262 मरीज, सिमडेगा में 171 मरीज, सरायकेला में 121 मरीज के साथ-साथ अन्य जिलों में भी नये मरीज पाए गए हैं.

jharkhand corona update
29 अप्रैल का आंकड़ा

संक्रमित मरीज मिलने के साथ-साथ रांची जिले में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी की बात करें तो राजधानी में बुधवार को कुल 46 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई, तो वही जमशेदपुर में 23 लोग, धनबाद में 7 लोग देवघर और हजारीबाग में पांच-पांच लोग, बोकारो और चतरा में तीन-तीन लोग, रामगढ़ में 09 लोग सहित विभिन्न जिलों में कई लोग कोरोना की वजह से काल की गाल में समा गए.

jharkhand corona update
संक्रमितों का आंकड़ा
पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या की बात करें तो वर्तमान में लगभग साठ हजार लोग एक्टिव मरीज हैं. रांची जिले की हालत बद से बदतर है. रांची जिले की बात करें तो लगभग 17 हज़ार एक्टिव मरीज मौजूद हैं जो कि विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं. वही अस्पताल में बढ़ रहे मरीजों की वजह से इलाज में भी काफी देरी हो रही है. इस वजह से रिकवरी रेट घटता जा रहा है. वर्तमान में राज्य का रिकवरी रेट 74.16% है. जो कि राज्य वासियों और राज्य की सरकार के लिए चिंता का विषय है.
jharkhand corona update
वैक्सीनेशन का आंकड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.