रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कृषि कानूनों के खिलाफ और पिछले 73 सालों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस 15 जनवरी को किसान विरोधी दिवस मनाएगी. इस दिन कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे और राजभवन का घेराव करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने इसकी जानकारी दी.
कृषि कानूनों के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 15 जनवरी को किसान अधिवार दिवस के दिन व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. राजधानी रांची में पीसीसी अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में राजभवन का घेराव किया जाएगा. प्रदर्शन में सभी विधायक, सांसद और मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
आलोक दुबे ने कहा कि भारत के 62 करोड़ किसान निरंकुश मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहे हैं. कृषक जीवन और आजीविका के लिए करोड़ों किसान पिछले 45 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. उत्तर भारत में शीतलहर, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण 60 किसानों ने अपना जीवन खो दिया है. भाजपा सरकार किसानों की पीड़ा से बेखबर है. ऐसा लगता है कि मोदी सरकार जान बूझकर आठ दौर की किसानों की वार्ता को विफल किया है. उन्होंने कहा कि 73 वर्षों में डीजल और पेट्रोल की बेतहाशा वृद्धि किसानों और आम लोगों के दुखों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. मोदी सरकार में महंगाई आसमान छू रही है.