ETV Bharat / state

कांग्रेस ने 'धरोहर' श्रृंखला की छठी वीडियो जारी की, रामेश्वर उरांव ने कहा- दमनकारियों के खिलाफ एकजुट होने की जरुरत - मंत्री रामेश्वर उरांव ने धरोहर शृंखला का वीडियो जारी किया

झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्र निर्माण की अपनी महान विरासत पर कांग्रेस की श्रृंखला 'धरोहर' की सोशल मीडिया पर जारी छठी वीडियो पोस्ट को बुधवार शेयर किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने स्थापना काल के कुछ ही वर्ष बाद 1905 में सरकार की फूट डालो-राज करो की नीति और कट्टरपंथियों के नापाक इरादे के खिलाफ संघर्ष किया था.

jharkhand-congress-releases-sixth-video-of-dharohar-srinkhla
धरोहर श्रृंखला का वीडियो जारी
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 7:03 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने राष्ट्र निर्माण की अपनी महान विरासत पर कांग्रेस की श्रृंखला 'धरोहर' की सोशल मीडिया पर जारी छठी वीडियो पोस्ट को बुधवार शेयर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने स्थापना काल के कुछ ही वर्ष बाद 1905 में सरकार की फूट डालो-राज करो की नीति और कट्टरपंथियों के नापाक इरादे के खिलाफ संघर्ष किया था और एक बार फिर से ऐसी ही दमनकारियों और लोगों को बरगलाने वाली शक्तियों के खिलाफ एकजुट होने की जरुरत है.


डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि 1905 में बंगाल विभाजन भारतीय इतिहास के सबसे भयावह पलों में से एक है, इस विभाजन का उद्देश्य था नफरत के जरिये भारत को सांप्रदायिक रूप से बांटना और जनता के सहयोग से आजादी के आंदोलन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस की शक्ति को कम करना, अंग्रेजों वाली वही नीति आज भी अपनाई जा रही है, लेकिन जब अंग्रेजों का दांव उलटा पड़ा गया, तो मौजूदा विभाजनकारी ताकतों को भी मात मिलेगी, क्योंकि उस समय भी कांग्रेस की अगुवाई में पूरा देश इस बंटवारे के खिलाफ उठ खड़ा हुआ और स्वदेशी अपनाओ, विदेशी बहिष्कार का आंदोलन शुरू हुआ था.

इसे भी पढे़ं:-लड़कर लेंगे अपना अधिकार, बकाए भुगतान की रखी गई है केंद्र के समक्ष मांग: सीएम

वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने ‘धरोहर’ वीडियो की छठी कड़ी को शेयर करते हुए कहा कि नई युवा पीढ़ी को कांग्रेस पार्टी के इतिहास और कार्यां से अवगत कराने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि पार्टी के तमाम मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं ने भी वीडियो को शेयर किया है, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह के निर्देशन में राज्य के सभी पदाधिकरियों ने इस महत्वपूर्ण वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से आमजनों तक पहुंचाने का काम किया है, ताकि युवा पीढ़ी को हमारे कार्यों की जानकारी मिल सके.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने राष्ट्र निर्माण की अपनी महान विरासत पर कांग्रेस की श्रृंखला 'धरोहर' की सोशल मीडिया पर जारी छठी वीडियो पोस्ट को बुधवार शेयर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने स्थापना काल के कुछ ही वर्ष बाद 1905 में सरकार की फूट डालो-राज करो की नीति और कट्टरपंथियों के नापाक इरादे के खिलाफ संघर्ष किया था और एक बार फिर से ऐसी ही दमनकारियों और लोगों को बरगलाने वाली शक्तियों के खिलाफ एकजुट होने की जरुरत है.


डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि 1905 में बंगाल विभाजन भारतीय इतिहास के सबसे भयावह पलों में से एक है, इस विभाजन का उद्देश्य था नफरत के जरिये भारत को सांप्रदायिक रूप से बांटना और जनता के सहयोग से आजादी के आंदोलन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस की शक्ति को कम करना, अंग्रेजों वाली वही नीति आज भी अपनाई जा रही है, लेकिन जब अंग्रेजों का दांव उलटा पड़ा गया, तो मौजूदा विभाजनकारी ताकतों को भी मात मिलेगी, क्योंकि उस समय भी कांग्रेस की अगुवाई में पूरा देश इस बंटवारे के खिलाफ उठ खड़ा हुआ और स्वदेशी अपनाओ, विदेशी बहिष्कार का आंदोलन शुरू हुआ था.

इसे भी पढे़ं:-लड़कर लेंगे अपना अधिकार, बकाए भुगतान की रखी गई है केंद्र के समक्ष मांग: सीएम

वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने ‘धरोहर’ वीडियो की छठी कड़ी को शेयर करते हुए कहा कि नई युवा पीढ़ी को कांग्रेस पार्टी के इतिहास और कार्यां से अवगत कराने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि पार्टी के तमाम मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं ने भी वीडियो को शेयर किया है, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह के निर्देशन में राज्य के सभी पदाधिकरियों ने इस महत्वपूर्ण वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से आमजनों तक पहुंचाने का काम किया है, ताकि युवा पीढ़ी को हमारे कार्यों की जानकारी मिल सके.

Last Updated : Sep 2, 2020, 7:03 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.