रांची: झारखंड कांग्रेस जश्न बनाने की तैयारी में है. वजह कर्नाटक विधानसभा चुनाव का रिजल्ट है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को हुई वोटिंग के बाद कल 13 मई को मतगणना होगी. विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराए गए एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत दिखायी जा रही है. झारखंड कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि कर्नाटक में कांग्रेस का प्रदर्शन एग्जिट पोल से भी बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें: प्यार में पागल प्रेमी ने लड़की को सरेआम मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत और भारतीय जनता पार्टी की हार पक्की है. राकेश सिन्हा ने कहा कि 13 मई को कर्नाटक में कांग्रेस की जीत वास्तव में कर्नाटक की जनता, लोकतंत्र और संविधान की जीत और पीएम नरेंद्र मोदी की हार होगी. राकेश सिन्हा ने कहा कि कर्नाटक की जीत 2024 में लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार की विदाई की पटकथा की शुरुआत है. ऐसे में जोरदार जश्न पार्टी कार्यालय और राज्यभर में मनाया जाएगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि कर्नाटक के बाद आनेवाले दिनों में मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान सहित जहां जहां भी चुनाव होंगे, वहां भाजपा की हार और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है.
कांग्रेस का सपना पूरा नहीं होगा-सीपी सिंह: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस की जीत और मतगणना के दिन जश्न मनाने की तैयारी को लेकर कांग्रेस के नेताओं के उत्साह को स्वाभाविक बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस जो सपना देख रही है, वह पूरा नहीं होगा. सीपी सिंह ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कहता हूं कि कांग्रेस बिल्कुल समाप्त हो जाएगी, क्योंकि उसकी जड़ें काफी गहरी हैं. लेकिन कांग्रेस के चाल चलन की वजह से उसका भविष्य अंधकारमय ही है. सीपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस आज जिस दौर से गुजर रही है, वैसे में वह भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला नहीं कर सकती है. सीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ज्यादा उत्साहित ना हों, क्योंकि पीएम मोदी से टक्कर लेने की ताकत कांग्रेस में नहीं है.