ETV Bharat / state

Jharkhand Congress Adani Protest: अडानी की बिजनेस सफलता क्रोनी कैपिटलिज्म का परिणाम, 13 मार्च को कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद कांग्रेस गौतम अडानी पर पहले से कहीं अधिक हमलावार दिख रही है. पार्टी के नेता सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन के मूड में हैं. इसी को लेकर सोमवार को कांग्रेस राजभवन का घेराव करने जा रही है.

Jharkhand Congress Adani Protest
दानी के विरोध में कांग्रेस 13 मार्च को राजभवन घेराव
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 9:16 AM IST

रांची: उद्योगपति गौतम अडानी के विरोध में कांग्रेस 13 मार्च को राजभवन का घेराव करेगी. इसे लेकर 10 मार्च को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राज्य के कार्यकारी अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की थी. शनिवार को झारखंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिले में बैठक करेंगे. जिसमें हर जिले के प्रभारी भी शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष के शुक्रवार के वर्चुअल बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश महासचिव सहित कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अदानी के खिलाफ कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन लगातार कर रही है. संसद से लेकर सड़क तक देशभर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे है. बताया कि अडानी हिंडनबर्ग प्रकरण में आम आदमी के पसीने की करोड़ों रुपये की कमाई के डूब जाने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. राजभवन घेराव को लेकर प्रदेश स्तर पर रविवार को बैठक की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Adani Hindenburg Controversy: अडानी-हिंडनबर्ग प्रकरण पर कांग्रेस का आंदोलन जारी, 13 मार्च को राजभवन का घेराव, जिलाध्यक्षों को मिले खास निर्देश

अडानी बिजनेस की सफलता क्रोनी कैपिटलिज्म: शनिवार को होनेवाली जिला कमेटी की बैठक में पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के पदाधिकारी शिरकत करेंगे. इसमें संबंधित जिला प्रभारी भी शामिल होंगे. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि अदानी के बिजनेस की सफलता क्रोनी कैपिटलिज्म (राजनीतिक वर्ग और व्यापारी वर्ग के बीच सांठगांठ पर निर्भर) का परिणाम है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आर्थिक संकट के समय में केंद्र सरकार देश की संपत्ति अडानी समूह को बेच रही है. एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है. सरकार की इस नीति से गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीय की करोड़ो की बचत जोखिम में है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस चुप नहीं बैठ सकती.

ये है झारखंड कांग्रेस की योजनाः गौतम अडानी हिंडनबर्ग प्रकरण को लेकर झारखंड कांग्रेस का पूर्व घोषित 13 मार्च को राजभवन घेराव है. मोराबादी के बापू वाटिका से कांग्रेस के मंत्री, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, पीसीसी झारखंड के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में राजभवन के लिए दोपहर 12.30 बजे निकलेंगे. इसके बाद राजभवन का घेराव कांग्रेस के सभी नेता कार्यकर्ता करेंगे और राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे. जिसमें अडाणी हिंदनबर्ग प्रकरण की जांच JPC से कराने की मांग करेंगे.

रायपुर अधिवेशन में लिया था फैसलाः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इस मुद्दे को लोगों तक ले जाने का आदेश दिया था. इसके लिए चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश झारखंड कांग्रेस को मिला था. इसी आलोक में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं. 06 मार्च 2023 को सभी प्रखंड में एलआईसी एवं एसबीआई के ब्रांचों के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया था. उससे पहले रांची के कचहरी चौक स्थित SBI की शाखा और हिनू में LIC के शाखा के बाहर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया था. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85 वें पूर्ण अधिवेशन में इस मुद्दे पर आंदोलन तेज करने का फैसला लिया गया था.

रांची: उद्योगपति गौतम अडानी के विरोध में कांग्रेस 13 मार्च को राजभवन का घेराव करेगी. इसे लेकर 10 मार्च को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राज्य के कार्यकारी अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की थी. शनिवार को झारखंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिले में बैठक करेंगे. जिसमें हर जिले के प्रभारी भी शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष के शुक्रवार के वर्चुअल बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश महासचिव सहित कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अदानी के खिलाफ कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन लगातार कर रही है. संसद से लेकर सड़क तक देशभर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे है. बताया कि अडानी हिंडनबर्ग प्रकरण में आम आदमी के पसीने की करोड़ों रुपये की कमाई के डूब जाने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. राजभवन घेराव को लेकर प्रदेश स्तर पर रविवार को बैठक की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Adani Hindenburg Controversy: अडानी-हिंडनबर्ग प्रकरण पर कांग्रेस का आंदोलन जारी, 13 मार्च को राजभवन का घेराव, जिलाध्यक्षों को मिले खास निर्देश

अडानी बिजनेस की सफलता क्रोनी कैपिटलिज्म: शनिवार को होनेवाली जिला कमेटी की बैठक में पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के पदाधिकारी शिरकत करेंगे. इसमें संबंधित जिला प्रभारी भी शामिल होंगे. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि अदानी के बिजनेस की सफलता क्रोनी कैपिटलिज्म (राजनीतिक वर्ग और व्यापारी वर्ग के बीच सांठगांठ पर निर्भर) का परिणाम है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आर्थिक संकट के समय में केंद्र सरकार देश की संपत्ति अडानी समूह को बेच रही है. एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है. सरकार की इस नीति से गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीय की करोड़ो की बचत जोखिम में है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस चुप नहीं बैठ सकती.

ये है झारखंड कांग्रेस की योजनाः गौतम अडानी हिंडनबर्ग प्रकरण को लेकर झारखंड कांग्रेस का पूर्व घोषित 13 मार्च को राजभवन घेराव है. मोराबादी के बापू वाटिका से कांग्रेस के मंत्री, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, पीसीसी झारखंड के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में राजभवन के लिए दोपहर 12.30 बजे निकलेंगे. इसके बाद राजभवन का घेराव कांग्रेस के सभी नेता कार्यकर्ता करेंगे और राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे. जिसमें अडाणी हिंदनबर्ग प्रकरण की जांच JPC से कराने की मांग करेंगे.

रायपुर अधिवेशन में लिया था फैसलाः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इस मुद्दे को लोगों तक ले जाने का आदेश दिया था. इसके लिए चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश झारखंड कांग्रेस को मिला था. इसी आलोक में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं. 06 मार्च 2023 को सभी प्रखंड में एलआईसी एवं एसबीआई के ब्रांचों के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया था. उससे पहले रांची के कचहरी चौक स्थित SBI की शाखा और हिनू में LIC के शाखा के बाहर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया था. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85 वें पूर्ण अधिवेशन में इस मुद्दे पर आंदोलन तेज करने का फैसला लिया गया था.

Last Updated : Mar 13, 2023, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.