ETV Bharat / state

तीन राज्यों में कांग्रेस की हार पर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने दी प्रतिक्रिया, कहा- जनता का फैसला शिरोधार्य

Jharkhand Congress leader reaction on defeat. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता का फैसला शिरोधार्य है. वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम से लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-December-2023/jh-ran-04-congressreaction-7210345_03122023185517_0312f_1701609917_688.jpg
Jharkhand Congress Leader Reaction On Defeat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2023, 9:44 PM IST

रांची: पांच राज्यों में से चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने और तेलंगाना छोड़ बाकी के तीन प्रदेशों में भाजपा की बेहतरीन प्रदर्शन को स्वीकारते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जनता का फैसला स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता का फैसला शिरोधार्य है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को जो प्यार और सम्मान दिया है उसको अपने दिल में रखकर जनता की सेवा कांग्रेस करती रहेगी. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से तीन प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी की हार की समीक्षा होगी और पार्टी और ज्यादा मेहनत कर जनता का विश्वास जीतेगी.

नफरत के बाजार में जारी रहेगा मोहब्बत की दुकान खोलने का सिलसिलाः झारखंड कांग्रेस के नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा को देश में स्थापित करने तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा. उनके नेता नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना जारी रखेंगे.

विधानसभा चुनाव नतीजों का लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा असर-कांग्रेसः कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने बाबूलाल मरांडी के उस बयान को मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा बताया जिसमें उन्होंने कहा है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद अगले वर्ष लोकसभा आम चुनाव में भी एनडीए की प्रचंड जीत होगी और उसके बाद हेमंत सोरेन सरकार की भी विदाई होगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में मजबूत और जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों की सरकार चल रही है .कांग्रेस नेता ने कहा कि जल्द ही पार्टी इंडिया दलों के साथ बैठक कर एक मजबूत मोर्चा तैयार करेगी.

तेलंगाना की जीत अहम, वहां की जनता को सैल्यूटः तेलंगाना में कांग्रेस की प्रचंड जीत को लेकर खुशी जताते हुए और वहां की जनता को धन्यवाद करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के लिए दक्षिण के द्वार अभी भी बंद हैं और भाजपा की पहुंच और उपस्थिति भारत के दक्षिणी इलाके में नहीं है.

रांची: पांच राज्यों में से चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने और तेलंगाना छोड़ बाकी के तीन प्रदेशों में भाजपा की बेहतरीन प्रदर्शन को स्वीकारते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जनता का फैसला स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता का फैसला शिरोधार्य है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को जो प्यार और सम्मान दिया है उसको अपने दिल में रखकर जनता की सेवा कांग्रेस करती रहेगी. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से तीन प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी की हार की समीक्षा होगी और पार्टी और ज्यादा मेहनत कर जनता का विश्वास जीतेगी.

नफरत के बाजार में जारी रहेगा मोहब्बत की दुकान खोलने का सिलसिलाः झारखंड कांग्रेस के नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा को देश में स्थापित करने तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा. उनके नेता नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना जारी रखेंगे.

विधानसभा चुनाव नतीजों का लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा असर-कांग्रेसः कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने बाबूलाल मरांडी के उस बयान को मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा बताया जिसमें उन्होंने कहा है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद अगले वर्ष लोकसभा आम चुनाव में भी एनडीए की प्रचंड जीत होगी और उसके बाद हेमंत सोरेन सरकार की भी विदाई होगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में मजबूत और जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों की सरकार चल रही है .कांग्रेस नेता ने कहा कि जल्द ही पार्टी इंडिया दलों के साथ बैठक कर एक मजबूत मोर्चा तैयार करेगी.

तेलंगाना की जीत अहम, वहां की जनता को सैल्यूटः तेलंगाना में कांग्रेस की प्रचंड जीत को लेकर खुशी जताते हुए और वहां की जनता को धन्यवाद करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के लिए दक्षिण के द्वार अभी भी बंद हैं और भाजपा की पहुंच और उपस्थिति भारत के दक्षिणी इलाके में नहीं है.

ये भी पढ़ें-

Video: तीन राज्यों में जीत के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जनता का किया धन्यवाद

Video: तीन राज्यों में जीत के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न, नेताओं ने असली पनौती कौन के लगाए नारे

देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी गारंटी, तीन राज्यों में जीत से गदगद बाबूलाल मरांडी ने दी ये प्रतिक्रिया

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.