रांचीः झारखंड कांग्रेस ने बड़े तामझाम से आउटरीच अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के दौरान कोरोना से मरने वाले लोगों की सूची तैयार करनी थी. एक महीना तक चलने वाले इस अभियान का समापन भी 30 जुलाई को हो गया. लेकिन, अब तक क्या आंकड़े आए हैं. यह साफ नहीं हो पाया है. सर्वे रिपोर्ट नहीं मिलने पर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने नाराजगी जताते हुए जिलाध्यक्षों को 5 अगस्त तक आउटरीच सर्वे की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद अब तक जिलों से सर्वे रिपोर्ट नहीं मिली है, जिससे आउटरीच सर्वे के आंकड़े को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Outreach Survey Campaign: उपलब्धि सरकार की और क्रेडिट ले रही कांग्रेस!
दरअसल देश में कोरोना की वजह से कितने लोगों की मौत हुई. इसकी जानकारी इकट्ठा करने को लेकर कांग्रेस ने देश भर में आउटरीच सर्वे अभियान चलाया, जो एक से 30 जुलाई तक चला. सूबे में भी अभियान संचालित किया गया, जिसमें सरकारी आंकड़ों से ज्यादा मौत के आंकड़े सामने आए हैं. हालांकि, राज्य के सभी जिलों से आंकड़ा नहीं मिला है. इसकी वजह से आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं किया गया है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि थोड़ा विलंब जरूर हुआ है, लेकिन जल्द ही आंकड़ों को इकट्ठा करके सार्वजनिक करेंगे. उन्होंने कहा कि एक्सेल सीट में आंकड़ों को दर्ज करने में थोड़ी दिक्कत हो रही है. इसका भी समाधान कर लिया गया है. शीघ्र ही सर्वे में मिले आंकड़े को सार्वजनिक करने के साथ साथ कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली भी भेज दिया जाएगा.
पांच अगस्त तक देने थे आंकड़े
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने 2 अगस्त को पार्टी कार्यालय में आउटरीच अभियान की समीक्षा की थी. इस बैठक में 5 अगस्त तक सभी जिलाध्यक्षों को आंकड़ा उपलब्ध करने का निर्देश दिया था. वहीं, सरकारी आंकड़े के अनुसार राज्य में 5130 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.