ETV Bharat / state

Jharkhand News: बहादुर पुलिसवालों को सीएम ने राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया सम्मानित, कहा- इससे देश सेवा के प्रति बढ़ेगा सम्मान - झारखंड न्यूज

राष्ट्रपति पुलिस पदक पानेवाले तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारियों को सीएम हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कहा कि ऐसे सम्मान प्राप्त करने के बाद उनका देश सेवा के प्रति समर्पण और लगाव और भी बढ़ गया है.

Jharkhand CM honored brave policemen
बहादूर पुलिसवालों को सीएम ने राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया सम्मानित
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 2:36 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: खूंटी के अपर पुलिस अधीक्षक रहे सीआरपीएफ के उप समादेष्टा अनुराग राज वर्तमान में कश्मीर में देश की सेवा में लगे हुए हैं. उनका मानना है कि नक्सली हिंसा राज्य स्तर की और आतंकी हिंसा राष्ट्रीय स्तर की बात है. ये बातें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों प्राप्त करने के बाद कही.

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में किया ध्वाजारोहण, 38 हजार पदों पर नियुक्ति को लेकर की घोषणा

देश सेवा के प्रति बढ़ेगा समर्पण: ईटीवी भारत के साथ अनुराग राज ने अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंसा का खामियाजा स्थानीय लोगों को ही भुगतना पड़ता है. राष्ट्रपति सम्मान मिलले पर अनुराग ने कहा कि इस तरह के सम्मान मिलने से और भी लोग प्रेरित होते हैं और देश सेवा के प्रति उनका समर्पण और भी बढ़ता है.

जमशेदपुर में रेल पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापित ऋषभ कुमार झा ने भी वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी पूर्व की भांति नक्सल विरोधी अभियान और अपराधियों के खिलाफ कारवाई उनके द्वारा जारी रहेगा.

44 पुलिस पदाधिकारी-कर्मी सम्मानित: स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 44 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा एवं वीरता के लिए पुलिस पदक और सेवा पदक से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने तश्वीर भी सम्मानित होनेवाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के साथ खिंचवाई.

इन पुलिस पदाधिकारी-कर्मी को सम्मान: जिन पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया गया है उनमें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से पारसनाथ ओझा और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से भारतीय पुलिस सेवा के साकेत कुमार सिंह, हवलदार कैलाश प्रसाद ,हवलदार सत्येंद्र नाथ, आरक्षी राम जन्म प्रसाद, हवलदार तिल प्रसाद जैसी, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार दास, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार राय, हवलदार नंद जी यादव, पुलिस उपाधीक्षक संचमान तामंग, पुलिस निरीक्षक इम्तियाज अहसन, सूबेदार मेजर देव कुमार राय, पुलिस अवर निरीक्षक ललन प्रसाद सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक देवनंदन प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक लालजी तिवारी शामिल है.

इसके अलावा सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रामबली प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक रंजन कुमार पाठक, सहायक अवर निरीक्षक भगवान प्रधान, हवलदार गोपाल राम, हवलदार बंधु खड़िया, हवलदार असित बसरियार, आरक्षी जय किशोर राम, सहायक अवर निरीक्षक विपिन रजक, सहायक अवर निरीक्षक रामाकांत उपाध्याय, सहायक अवर निरीक्षक श्याम कुमार, सहायक अवर निरीक्षक श्रीपत कुमार,हवलदार जानिया बिरुवा ,हवलदार रामाशंकर यादव, हवलदार जीतन भेंगरा,हवलदार शंकर दयाल मिश्रा, हवलदार चक्कर साहु, आरक्षी मोहम्मद रशीद को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.

साथ ही आरक्षी मुनीर खां, आरक्षी मनोज कुमार दमई ,वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वालों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल ,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची के पुलिस निरीक्षक सुरेश राम ,आरक्षी रोहित कुमार रजक, आरक्षी हीरालाल ठाकुर,आरक्षी अनिरुद्ध कुमार ओझा, आरक्षी यशवंत महतो,पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा और तत्कालीन पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक खूंटी अनुराग राज शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

रांची: खूंटी के अपर पुलिस अधीक्षक रहे सीआरपीएफ के उप समादेष्टा अनुराग राज वर्तमान में कश्मीर में देश की सेवा में लगे हुए हैं. उनका मानना है कि नक्सली हिंसा राज्य स्तर की और आतंकी हिंसा राष्ट्रीय स्तर की बात है. ये बातें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों प्राप्त करने के बाद कही.

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में किया ध्वाजारोहण, 38 हजार पदों पर नियुक्ति को लेकर की घोषणा

देश सेवा के प्रति बढ़ेगा समर्पण: ईटीवी भारत के साथ अनुराग राज ने अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंसा का खामियाजा स्थानीय लोगों को ही भुगतना पड़ता है. राष्ट्रपति सम्मान मिलले पर अनुराग ने कहा कि इस तरह के सम्मान मिलने से और भी लोग प्रेरित होते हैं और देश सेवा के प्रति उनका समर्पण और भी बढ़ता है.

जमशेदपुर में रेल पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापित ऋषभ कुमार झा ने भी वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी पूर्व की भांति नक्सल विरोधी अभियान और अपराधियों के खिलाफ कारवाई उनके द्वारा जारी रहेगा.

44 पुलिस पदाधिकारी-कर्मी सम्मानित: स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 44 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा एवं वीरता के लिए पुलिस पदक और सेवा पदक से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने तश्वीर भी सम्मानित होनेवाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के साथ खिंचवाई.

इन पुलिस पदाधिकारी-कर्मी को सम्मान: जिन पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया गया है उनमें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से पारसनाथ ओझा और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से भारतीय पुलिस सेवा के साकेत कुमार सिंह, हवलदार कैलाश प्रसाद ,हवलदार सत्येंद्र नाथ, आरक्षी राम जन्म प्रसाद, हवलदार तिल प्रसाद जैसी, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार दास, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार राय, हवलदार नंद जी यादव, पुलिस उपाधीक्षक संचमान तामंग, पुलिस निरीक्षक इम्तियाज अहसन, सूबेदार मेजर देव कुमार राय, पुलिस अवर निरीक्षक ललन प्रसाद सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक देवनंदन प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक लालजी तिवारी शामिल है.

इसके अलावा सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रामबली प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक रंजन कुमार पाठक, सहायक अवर निरीक्षक भगवान प्रधान, हवलदार गोपाल राम, हवलदार बंधु खड़िया, हवलदार असित बसरियार, आरक्षी जय किशोर राम, सहायक अवर निरीक्षक विपिन रजक, सहायक अवर निरीक्षक रामाकांत उपाध्याय, सहायक अवर निरीक्षक श्याम कुमार, सहायक अवर निरीक्षक श्रीपत कुमार,हवलदार जानिया बिरुवा ,हवलदार रामाशंकर यादव, हवलदार जीतन भेंगरा,हवलदार शंकर दयाल मिश्रा, हवलदार चक्कर साहु, आरक्षी मोहम्मद रशीद को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.

साथ ही आरक्षी मुनीर खां, आरक्षी मनोज कुमार दमई ,वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वालों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल ,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची के पुलिस निरीक्षक सुरेश राम ,आरक्षी रोहित कुमार रजक, आरक्षी हीरालाल ठाकुर,आरक्षी अनिरुद्ध कुमार ओझा, आरक्षी यशवंत महतो,पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा और तत्कालीन पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक खूंटी अनुराग राज शामिल हैं.

Last Updated : Aug 15, 2023, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.