रांची: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को एक अहम बैठक बुलायी है. इसमें समान विचारधारा वाली पार्टियों के नेता शामिल होंगे. इसके लिए निमंत्रण भी भेजा जा चुका है. बैठक वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होगी. अब कई जगहों से बैठक में शामिल होने को लेकर सहमति की खबरें भी आने लगी हैं.
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी की वर्चुअल मीटिंग 20 अगस्त को, कई राज्यों के सीएम को भेजा न्योता
ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों सीएम की सोनिया गांधी से फोन पर भी बात हुई है. इस वर्चुअल मीटिंग को विपक्षी एकजुटता का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. वैसे मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दल एकजुटता दिखा चुके हैं. दोनों सदनों में कई मुद्दों पर जमकर हंगामा हो चुका है. कई मुद्दों पर सदन में चर्चा नहीं होने पर इसका विरोध करते हुए संसद से विजय चौक तक मार्च भी निकाला गया था. नौबत ऐसी आ गई कि सत्ता पक्ष की तरफ से कई मंत्रियों को एक साथ प्रेस कांफ्रेस कर सफाई देनी पड़ी थी.
सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई मीटिंग में जातिगत जनगणना, पेगासस और किसानों के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सभी नेता एक साथ वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आपस में चर्चा करेंगे या वन-टू-वन मीटिंग होगी. हालाकि ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त को दोपहर के 12 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वर्चुअल मीटिंग में जुड़ेंगे.
सोनिया गांधी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत लेफ्ट के अलावा कई नेताओं को एक प्लेटफॉर्म पर आने के लिए निमंत्रण भेजा है. बहरहाल, 20 अगस्त को आयोजित बैठक को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों का एक संयुक्त मोर्चा बनाने के रूप में भी देखा जा रहा है.