ETV Bharat / state

विकास मुक्त और भ्रष्टाचार युक्त है झारखंड सरकार, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति में बोले भाजपा अध्यक्ष - भाजपा की एक दिवसीय कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक

झारखंड प्रदेश भाजपा की दिवसीय कार्यसमिति की बैठक प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसका वर्चुवल विधिवत उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर चरमरा गई है, उग्रवाद, अपराध अपने चरम सीमा पर है.

BJP first working committee meeting in ranchi
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 9:21 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा की एक दिवसीय कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक के दौरान केंद्र में मोदी सरकार और झारखंड की पूर्ववर्ती रघुवर सरकार जमकर तारीफ हुई और हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया गया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर चरमरा गई है, उग्रवाद, अपराध अपने चरम सीमा पर है जो कि कमजोर सरकार की निशानी है, सरकार तुष्टिकरण की राजनीति में लगी है और जनता बेहाल है, विकास के सारे रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं, झारखंड की सरकार विकास मुक्त और भ्रष्टाचार युक्त हो गई है, साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि संयुक्त बिहार में कांग्रेस की लंबे समय तक सरकार रही, पूरे बिहार में खनिज और विकास का स्रोत झारखंड था, लेकिन उसका शोषण होता रहा, लेकिन झारखंड प्रदेश का उत्थान और झारखंड प्रदेश की पहचान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने दिलाने का काम किया.

बीजेपी सरकार की तारीफ

जेपी नड्डा ने रघुवर दास के नेतृत्व कि सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकाल में प्रदेश में उग्रवाद अपराध समाप्त हो गया था, विकास से संबंधित कई योजनाएं चल रही थी, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को इकतीस हजार रुपया दिया जा रहा था, झारखंड इकलौता ऐसा प्रदेश था जहां दूसरे सिलेंडर के रिफिल की व्यवस्था मुफ्त की गई थी, सुकन्या योजना समेत दर्जनों जनकल्याण नीति के तहत योजनाएं चलाई जा रही थी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरे विश्व में चर्चा चल रही थी की जान बचाए या इकोनामी, लेकिन प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया की जान है तो जहान है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन में देश को नई दिशा दी, लॉकडाउन के दौरान आत्मनिर्भर भारत के तहत देश में प्रतिदिन टेस्टिंग कैपेसिटी 1500 से बढ़ाकर 11 लाख किया गया, 150 टेस्टिंग लैब्स थे जबकि आज 16 सौ है. उन्होंने कहा कि भारत में वेंटिलेटर का मैन्युफैक्चरिंग शुरुआत करते हुए तीन लाख से ज्यादा वेंटिलेटर का निर्माण, पीपीई की निर्माण शुरू करते हुए प्रत्येक दिन साढ़े चार लाख पीपीई किट का निर्माण हो रहा है, पीपीई किट और क्लोरो क्वीन दूसरे देशों को भी एक्सपोर्ट किया जा रहा है.

बीजेपी सरकार में चलाए गए योजनाओं की तारीफ

गरीब कल्याण योजना के तहत अस्सी करोड़ जनता को मार्च महीने से लेकर नवंबर महीने तक 5 किलो चावल या गेहूं 1 किलो दाल, नमक तेल, उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ जनता को 3 महीने के लिए फ्री गैस का सिलेंडर, 8 करोड़ 54 लाख किसानों के खाते में दो दो हजार रुपया अप्रैल, जून महीने में दिया गया. 20 करोड महिलाओं को पांच पांच सौ रुपया के हिसाब से 15 सौ जनधन खाते में दिया गया, ताकि उनका चूल्हा जल सके.

इस भी पढे़ं:- संघीय ढांचे के अनुकूल नहीं है राष्ट्रीय शिक्षा नीति, निजीकरण को मिलेगा बढ़ावा, सीएम ने उठाए कई सवाल

कोरोना संकट काल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड भाजपा कार्यकर्ताओं के ओर से किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य के कार्यकर्तागण प्रवासी मजदूर, राहगीर और गरीब जनता के लिए 12 लाख 74 हजार फूड पैकेट्स बांटे, 27 लाख मोदी किट बांटे, 42 हजार कार्यकर्ता मिलकर पांच करोड़ पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया, 21 लाख मास्क बांटा गया 9 हजार सेनेटाइजर बांटा गया. उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता हासिल करने नहीं बल्कि भारत की तश्वीर और तकदीर बदलने आयी है, आत्मनिर्भर भारत के तहत 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया, तीन लाख करोड़ एमएसएमई को, ताकि छोटे और मझोले उद्यमियों को इसका लाभ मिल सके, एग्रीकल्चर सेक्टर में एक लाख करोड़, ताकि किसान को मंडियों से निकालकर अपनी फसल सीधे बेचने का अधिकार मिले. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पांच हजार करोड़ रूपये ठेलेवाला, फेरी वालों और गरीब व्यक्ति को इसके तहत दस हजार रुपया आर्थिक मदद बैंकों से लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत हजारीबाग गिरीडीह गोड्डा को जोड़ा गया है, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव के लिए दुमका में एम्स का निर्माण और नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत 130 करोड़ जनता को जोड़ा जाना है, साथ ही कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा.

इस भी पढे़ं:- राष्ट्रीय शिक्षा नीति सम्मेलन 2020: कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और सीएम हेमंत सोरेन

हेमंत सरकार पर निशाना

वहीं अध्यक्षीय भाषण देते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कोरोना संक्रमण के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए कार्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रदेश की लुंज पुंझ सरकार कोरोना काल मे अपना पीठ खुद थपथपाने में लगी रही, जबकि भाजपा के कार्यकर्ता प्रवासी मजदूरों, राहगीरों, कोरेनटाइन सेंटर, और गरीब जनता के लिए सेवा भाव से कार्य किया. उन्होंने कहा कि भोजन, राशन, चप्पल, गाड़ी की व्यवस्था देने का कार्य किया, प्रधानमंत्री द्वारा नितांत आवश्यक लोगों के लिए गरीब कल्याण योजना, आत्मनिर्भर भारत, वोकल फ़ॉर लोकल से संबंधित कई कार्य किया, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की स्थिति खराब है, अपराध, उग्रवाद भर्ष्टाचार का बढ़ावा हुआ है, सरकार अंकुश लगाने में असक्षम साबित हुई है.

भाजपा नई कार्यसमिति की पहली बैठक

झारखंड प्रदेश के नई कार्यसमिति की पहली एक दिवसीय की बैठक प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसका वर्चुवल विधिवत उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. वहीं प्रदेश कार्यालय में मंच पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दिन दयाल उपाध्याय के तश्वीर पर माल्यार्पण करते हुए द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की. मौके पर वर्चुवली जुड़े राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह,महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर, केंद्रीय मंत्री आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह शामिल हुए.

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा की एक दिवसीय कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक के दौरान केंद्र में मोदी सरकार और झारखंड की पूर्ववर्ती रघुवर सरकार जमकर तारीफ हुई और हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया गया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर चरमरा गई है, उग्रवाद, अपराध अपने चरम सीमा पर है जो कि कमजोर सरकार की निशानी है, सरकार तुष्टिकरण की राजनीति में लगी है और जनता बेहाल है, विकास के सारे रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं, झारखंड की सरकार विकास मुक्त और भ्रष्टाचार युक्त हो गई है, साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि संयुक्त बिहार में कांग्रेस की लंबे समय तक सरकार रही, पूरे बिहार में खनिज और विकास का स्रोत झारखंड था, लेकिन उसका शोषण होता रहा, लेकिन झारखंड प्रदेश का उत्थान और झारखंड प्रदेश की पहचान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने दिलाने का काम किया.

बीजेपी सरकार की तारीफ

जेपी नड्डा ने रघुवर दास के नेतृत्व कि सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकाल में प्रदेश में उग्रवाद अपराध समाप्त हो गया था, विकास से संबंधित कई योजनाएं चल रही थी, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को इकतीस हजार रुपया दिया जा रहा था, झारखंड इकलौता ऐसा प्रदेश था जहां दूसरे सिलेंडर के रिफिल की व्यवस्था मुफ्त की गई थी, सुकन्या योजना समेत दर्जनों जनकल्याण नीति के तहत योजनाएं चलाई जा रही थी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरे विश्व में चर्चा चल रही थी की जान बचाए या इकोनामी, लेकिन प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया की जान है तो जहान है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन में देश को नई दिशा दी, लॉकडाउन के दौरान आत्मनिर्भर भारत के तहत देश में प्रतिदिन टेस्टिंग कैपेसिटी 1500 से बढ़ाकर 11 लाख किया गया, 150 टेस्टिंग लैब्स थे जबकि आज 16 सौ है. उन्होंने कहा कि भारत में वेंटिलेटर का मैन्युफैक्चरिंग शुरुआत करते हुए तीन लाख से ज्यादा वेंटिलेटर का निर्माण, पीपीई की निर्माण शुरू करते हुए प्रत्येक दिन साढ़े चार लाख पीपीई किट का निर्माण हो रहा है, पीपीई किट और क्लोरो क्वीन दूसरे देशों को भी एक्सपोर्ट किया जा रहा है.

बीजेपी सरकार में चलाए गए योजनाओं की तारीफ

गरीब कल्याण योजना के तहत अस्सी करोड़ जनता को मार्च महीने से लेकर नवंबर महीने तक 5 किलो चावल या गेहूं 1 किलो दाल, नमक तेल, उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ जनता को 3 महीने के लिए फ्री गैस का सिलेंडर, 8 करोड़ 54 लाख किसानों के खाते में दो दो हजार रुपया अप्रैल, जून महीने में दिया गया. 20 करोड महिलाओं को पांच पांच सौ रुपया के हिसाब से 15 सौ जनधन खाते में दिया गया, ताकि उनका चूल्हा जल सके.

इस भी पढे़ं:- संघीय ढांचे के अनुकूल नहीं है राष्ट्रीय शिक्षा नीति, निजीकरण को मिलेगा बढ़ावा, सीएम ने उठाए कई सवाल

कोरोना संकट काल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड भाजपा कार्यकर्ताओं के ओर से किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य के कार्यकर्तागण प्रवासी मजदूर, राहगीर और गरीब जनता के लिए 12 लाख 74 हजार फूड पैकेट्स बांटे, 27 लाख मोदी किट बांटे, 42 हजार कार्यकर्ता मिलकर पांच करोड़ पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया, 21 लाख मास्क बांटा गया 9 हजार सेनेटाइजर बांटा गया. उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता हासिल करने नहीं बल्कि भारत की तश्वीर और तकदीर बदलने आयी है, आत्मनिर्भर भारत के तहत 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया, तीन लाख करोड़ एमएसएमई को, ताकि छोटे और मझोले उद्यमियों को इसका लाभ मिल सके, एग्रीकल्चर सेक्टर में एक लाख करोड़, ताकि किसान को मंडियों से निकालकर अपनी फसल सीधे बेचने का अधिकार मिले. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पांच हजार करोड़ रूपये ठेलेवाला, फेरी वालों और गरीब व्यक्ति को इसके तहत दस हजार रुपया आर्थिक मदद बैंकों से लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत हजारीबाग गिरीडीह गोड्डा को जोड़ा गया है, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव के लिए दुमका में एम्स का निर्माण और नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत 130 करोड़ जनता को जोड़ा जाना है, साथ ही कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा.

इस भी पढे़ं:- राष्ट्रीय शिक्षा नीति सम्मेलन 2020: कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और सीएम हेमंत सोरेन

हेमंत सरकार पर निशाना

वहीं अध्यक्षीय भाषण देते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कोरोना संक्रमण के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए कार्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रदेश की लुंज पुंझ सरकार कोरोना काल मे अपना पीठ खुद थपथपाने में लगी रही, जबकि भाजपा के कार्यकर्ता प्रवासी मजदूरों, राहगीरों, कोरेनटाइन सेंटर, और गरीब जनता के लिए सेवा भाव से कार्य किया. उन्होंने कहा कि भोजन, राशन, चप्पल, गाड़ी की व्यवस्था देने का कार्य किया, प्रधानमंत्री द्वारा नितांत आवश्यक लोगों के लिए गरीब कल्याण योजना, आत्मनिर्भर भारत, वोकल फ़ॉर लोकल से संबंधित कई कार्य किया, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की स्थिति खराब है, अपराध, उग्रवाद भर्ष्टाचार का बढ़ावा हुआ है, सरकार अंकुश लगाने में असक्षम साबित हुई है.

भाजपा नई कार्यसमिति की पहली बैठक

झारखंड प्रदेश के नई कार्यसमिति की पहली एक दिवसीय की बैठक प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसका वर्चुवल विधिवत उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. वहीं प्रदेश कार्यालय में मंच पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दिन दयाल उपाध्याय के तश्वीर पर माल्यार्पण करते हुए द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की. मौके पर वर्चुवली जुड़े राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह,महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर, केंद्रीय मंत्री आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.