ETV Bharat / state

पीएम मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी झारखंड बीजेपी, जानिए इस दौरान क्या कुछ होगा कार्यक्रम - झारखंड न्यूज

पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती यानी 02 अक्टूबर तक झारखंड बीजेपी सेवा पखवाड़ा मनाएगी. इस दौरान रक्तदान, चिकित्सा शिविर समेत कई कार्यक्रम किए जाएंगे.

Jharkhand BJP
Jharkhand BJP
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2023, 10:00 PM IST

रांची: पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक झारखंड बीजेपी सेवा पखवाड़ा मनाएगी. बीजेपी प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी डॉक्टर प्रदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 17 सितंबर को 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Koderma News: कुम्हारों की चाक को विश्वकर्मा योजना से मिलेगी रफ्तार! बर्थ-डे के दिन पीएम मोदी करेंगे लॉन्च

इस अवसर पर रांची के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

दिन के 11 बजे प्रदेश कार्यालय सभागार में पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी विश्वकर्मा योजना शुभारंभ समारोह में ऑनलाइन जुड़कर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे. इसी तरह सभी जिलों के कार्यकर्ता भी अपने जिलों में इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे. डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा योजना आत्मनिर्भर भारत को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक योजना होगी जिसमें लोहार, कुंभकार, स्वर्णकार, बुनकर, हस्तशिल्प जैसे पारंपरिक पेशे से जुड़े कामगारों के हुनर को बढ़ावा देते हुए उन्हें विश्व बाजार से भारत सरकार जोड़ेगी.

भाजपा कार्यकर्ता करेंगे रक्तदान: सेवा पखवाड़ा के मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राज्य के विभिन्न जिलों में 17 से 20 सितंबर तक रक्तदान करेंगे और अस्पतालों में मरीजों के बीच फलों का वितरण करते हुए नजर आएंगे. बीजेपी ने 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस सेवा पखवाड़ा में स्वच्छता अभियान निशुल्क चिकित्सा शिविर, अंगदान का संकल्प, डिजिटल रूप से छूटे हुए लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड का निर्माण जैसे कार्यक्रम चलाने की घोषणा की है.

रांची: पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक झारखंड बीजेपी सेवा पखवाड़ा मनाएगी. बीजेपी प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी डॉक्टर प्रदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 17 सितंबर को 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Koderma News: कुम्हारों की चाक को विश्वकर्मा योजना से मिलेगी रफ्तार! बर्थ-डे के दिन पीएम मोदी करेंगे लॉन्च

इस अवसर पर रांची के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

दिन के 11 बजे प्रदेश कार्यालय सभागार में पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी विश्वकर्मा योजना शुभारंभ समारोह में ऑनलाइन जुड़कर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे. इसी तरह सभी जिलों के कार्यकर्ता भी अपने जिलों में इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे. डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा योजना आत्मनिर्भर भारत को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक योजना होगी जिसमें लोहार, कुंभकार, स्वर्णकार, बुनकर, हस्तशिल्प जैसे पारंपरिक पेशे से जुड़े कामगारों के हुनर को बढ़ावा देते हुए उन्हें विश्व बाजार से भारत सरकार जोड़ेगी.

भाजपा कार्यकर्ता करेंगे रक्तदान: सेवा पखवाड़ा के मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राज्य के विभिन्न जिलों में 17 से 20 सितंबर तक रक्तदान करेंगे और अस्पतालों में मरीजों के बीच फलों का वितरण करते हुए नजर आएंगे. बीजेपी ने 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस सेवा पखवाड़ा में स्वच्छता अभियान निशुल्क चिकित्सा शिविर, अंगदान का संकल्प, डिजिटल रूप से छूटे हुए लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड का निर्माण जैसे कार्यक्रम चलाने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.