ETV Bharat / state

BJP on Irfan Ansari: भाजपा ने क्यों बताया इरफान अंसारी को जेहादी मानसिकता का विधायक? पढ़ें रिपोर्ट - झारखंड न्यूज

मणिपुर में हिसा को लेकर देश में सियासी दलों के बीच खूब बयानबाजी हो रही है. इसी बीच जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी इस घटना को लेकर बीजेपी के खिलाफ एक बयान देकर भाजपा के निशाने पर हैं. इसको लेकर पार्टी प्रवक्ता ने इरफान अंसारी पर निशाना साधा और उनकी गिरफ्तारी की मांग की.

Jharkhand BJP targeted over disputed statement of MLA Irfan Ansari
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 2:37 PM IST

विधायक के विवादित बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

रांची: मणिपुर में कुकी समुदाय की महिलाओं को निर्वस्त्र करने और उनके साथ हुई अमानवीय घटना के बाद से इस मुद्दे पर राजनीति भी खूब हो रही है. जामताड़ा कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के मणिपुर की घटना बयान दिया है. इसको लेकर बीजेपी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, मणिपुर घटना को लेकर कह दी ये बड़ी बात

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा सरकार से तत्काल इरफान अंसारी की गिरफ्तारी की मांग की. प्रतुल शाहदेव ने इरफान अंसारी को जेहादी मानसिकता का व्यक्ति करार देते हुए कहा कि जेल जाने के बाद से उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. आगे उन्होंने कहा कि उनका रिकॉर्ड है कि आलाकमान को खुश करने के लिए, अपनी वफादारी साबित करने के लिए वह लगातार अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते हैं.

विधायक इरफान अंसारी के जामताड़ा में दिए बयान को निंदनीय बताता. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भाजपा इसे हल्के में नहीं लेगी और उन पर कानूनी कार्रवाई के लिए अधिवक्ता की सलाह लेगी. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मणिपुर की घटना को प्रधानमंत्री ने न सिर्फ वीभत्स कहा बल्कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी हो रही है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, उस पर कांग्रेस, झामुमो, टीएमसी और अन्य भाजपा विरोधी पार्टियां चुप क्यों हैं.

विधायक इरफान अंसारी ने लांघी शब्दों की मर्यादाः मणिपुर में महिलाओं के साथ घटी घटना का जामताड़ा में विरोध करते हुए विधायक इरफान अंसारी ने कहा था कि जहां जहां भाजपा की सरकार है, वहां-वहां लगता है कि महिलाओं का जिस्म नोच लिया जाएगा. शब्दों की सीमा लांघते हुए उन्होंने कहा था कि जो दृश्य मणिपुर में दिखा उसको लेकर कहां चले गए भाजपा के नेता. इरफान अंसारी ने कहा था कि मणिपुर की घटना से झारखंड की जनता आक्रोशित है और उन्होंने निर्णय ले लिया है. उन्होंने कहा था कि राज्य की एक एक महिलाओं ने यह निर्णय ले लिया है कि कोई भी भाजपा को वोट करेगा तो समझ लीजिएगा की भाजपा उनकी बच्चियों के साथ भी इसी तरह की हरकत करेगी.

विधायक के विवादित बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

रांची: मणिपुर में कुकी समुदाय की महिलाओं को निर्वस्त्र करने और उनके साथ हुई अमानवीय घटना के बाद से इस मुद्दे पर राजनीति भी खूब हो रही है. जामताड़ा कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के मणिपुर की घटना बयान दिया है. इसको लेकर बीजेपी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, मणिपुर घटना को लेकर कह दी ये बड़ी बात

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा सरकार से तत्काल इरफान अंसारी की गिरफ्तारी की मांग की. प्रतुल शाहदेव ने इरफान अंसारी को जेहादी मानसिकता का व्यक्ति करार देते हुए कहा कि जेल जाने के बाद से उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. आगे उन्होंने कहा कि उनका रिकॉर्ड है कि आलाकमान को खुश करने के लिए, अपनी वफादारी साबित करने के लिए वह लगातार अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते हैं.

विधायक इरफान अंसारी के जामताड़ा में दिए बयान को निंदनीय बताता. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भाजपा इसे हल्के में नहीं लेगी और उन पर कानूनी कार्रवाई के लिए अधिवक्ता की सलाह लेगी. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मणिपुर की घटना को प्रधानमंत्री ने न सिर्फ वीभत्स कहा बल्कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी हो रही है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, उस पर कांग्रेस, झामुमो, टीएमसी और अन्य भाजपा विरोधी पार्टियां चुप क्यों हैं.

विधायक इरफान अंसारी ने लांघी शब्दों की मर्यादाः मणिपुर में महिलाओं के साथ घटी घटना का जामताड़ा में विरोध करते हुए विधायक इरफान अंसारी ने कहा था कि जहां जहां भाजपा की सरकार है, वहां-वहां लगता है कि महिलाओं का जिस्म नोच लिया जाएगा. शब्दों की सीमा लांघते हुए उन्होंने कहा था कि जो दृश्य मणिपुर में दिखा उसको लेकर कहां चले गए भाजपा के नेता. इरफान अंसारी ने कहा था कि मणिपुर की घटना से झारखंड की जनता आक्रोशित है और उन्होंने निर्णय ले लिया है. उन्होंने कहा था कि राज्य की एक एक महिलाओं ने यह निर्णय ले लिया है कि कोई भी भाजपा को वोट करेगा तो समझ लीजिएगा की भाजपा उनकी बच्चियों के साथ भी इसी तरह की हरकत करेगी.

Last Updated : Jul 23, 2023, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.