रांचीः मिशन 2024 के तहत भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार 30 मई से झारखंड सहित देशभर में संपर्क से समर्थन अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के जरिए भाजपा कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के नेता, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों को घर-घर जाकर लोगों को मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धि और आगामी लोकसभा चुनाव की चर्चा कर समर्थन प्राप्त करने की जिम्मेदारी दी गई है.
इसे भी पढ़ें- Mission 2024: बीजेपी के संपर्क से समर्थन अभियान की आज से शुरुआत, लोगों तक पहुंचेंगे कार्यकर्ता
इस अभियान की शुरुआत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत नौ साल में देश ने कीर्तिमान स्थापित किया है. इस मौके पर पार्टी के युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि संपर्क से समर्थन अभियान का मकसद साफ है. जिसके तहत भाजपा के नेता कार्यकर्ता अपने निर्धारित क्षेत्र में जाकर लोगों तक केन्द्र सरकार की उपलब्धि बताएंगे. युवा जिस तरह से देश के विकास की रीढ़ हैं, उसी तरह से पार्टी के लिए भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है, जिनकी बदौलत पार्टी ने कई कीर्तिमान बनाए हैं. ऐसे में भाजयुमो के सभी कार्यकर्ता भी घर घर लोगों तक पहुंचकर महासंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए जुटेंगे.
केन्द्रीय मंत्री से लेकर सामान्य कार्यकर्ता अभियान में जुटेः भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बीजेपी के सभी बड़े-छोटे नेताओं को महासंपर्क अभियान में जुट जाने को कहा गया है. झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित सभी बड़े छोटे नेता इस अभियान में शामिल होंगे.
ऐसे होगा संपर्क से समर्थन अभियानः 30 मई से 30 जून तक बीजेपी का संपर्क से समर्थन अभियान चलेगा. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता बूथ लेवल से लेकर प्रदेश स्तर तक में एक अभियान के तहत लोगों से संपर्क करेंगे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता लोगों के घरों पर जाकर चाय पीयेंगे. करीब 15 से 20 मिनट तक भाजपा कार्यकर्ता से संबंधित व्यक्ति के घर पर रहेंगे. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार जहां कमजोर बूथ है, वहां ज्यादा समय भाजपा कार्यकर्ता और नेता देंगे, जिससे 2024 में होने वाले चुनाव में बेहतर परिणाम सामने आ सके.
केन्द्रीय नेतृत्व के द्वारा इसके लिए एक फार्म भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे संपर्क से समर्थन अभियान के दौरान भरकर देना होगा. इस बातचीत के क्रम में भाजपा कार्यकर्ता नेता लोगों से मिस कॉल भी कराकर समर्थन प्राप्त करेंगे. बहरहाल 2024 की तैयारी को लेकर बीजेपी अभी से जुट गई है. झारखंड सहित देशभर में चलाया जा रहा महासंपर्क अभियान से पार्टी को अंदरूनी स्थिति का भी पता चल जायेगा.