रांची: राजधानी रांची में पानी की किल्लत को लेकर लगातार समस्या को देखते हुए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की महानगर इकाई ने हाहाकार यात्रा निकाली. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के नेता, विधायक और सांसद के साथ साथ भारी संख्या में आम नागरिक भी शरीक हुए. भाजपा की तरफ से सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- Villagers Protest in Ramgarh: 'मुक्ति दें या इच्छा मृत्यु दी जाए', भुरकुंडा रेलवे साइडिंग से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन
भाजपा के नेताओं के साथ सभी क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी हाहाकार यात्रा में शामिल हुईं. इस यात्रा में शामिल होने वाले लोग भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय से डोरंडा के पीएचइडी कार्यालय तक पैदल मार्च करके पहुंचे. इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के गेट के सामने धरना दिया. इस प्रदर्शन में शामिल होने आए महिलाओं ने कहा कि सुबह से लेकर शाम तक पानी के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ता है. इसके बावजूद भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा. इस बाबत कई बार निगम या जिला प्रशासन की तरफ से पानी के लिए टैंकर भेज दिया जाता है जो कि लोगों की आवश्यकता को पूरा नहीं कर सकता.
बीजेपी की हाहाकार यात्रा में शामिल हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि पानी का लेवल दिन-प्रतिदिन नीचे जा रहा है. लोग पानी के लिए सड़क से लेकर नेताओं के आवास तक प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन राज्य में बैठी सरकार को जनता की परेशानी दिखाई नहीं दे रही है. हाहाकार यात्रा में शामिल महिलाओं ने भी कहा कि बीजेपी के इस प्रदर्शन का सभी महिला समर्थन करती हैं क्योंकि सबसे ज्यादा पानी की वजह से दिक्कतों का सामना घरों की महिलाओं को करना पड़ रहा है. इस हाहाकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे है पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में लोग अपने अपने घरों का काम छोड़कर ऐसे ही सड़कों पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे.