रांची: झारखंड बीजेपी के करीब दो दर्जन कार्यकर्ता और नेताओं को गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में विशेष रुप से जिम्मेदारी दी गई है. बूथ लेवल से लेकर विधानसभा स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले झारखंड बीजेपी के कार्यकर्ताओं में महिला पुरुष दोनों शामिल है. बड़े नेताओं में भाजपा के सचिव और रांची के मेयर आशा लकड़ा, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव सहित कई नाम शामिल हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कमल खिलने का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार ने कहा कि गुजरात में जिस तरह से भाजपा सरकार ने काम किया है उससे वहां की जनता उत्साहित है और एक बार फिर वहां भाजपा की सरकार बनना तय है.
ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2022 : भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, बड़े नेताओं ने तीन सप्ताह में 150 से अधिक सभाएं कीं
गुजरात के ट्रायबल क्षेत्र की झारखंड बीजेपी को है जिम्मेदारी: गुजरात विधानसभा चुनाव में जनजातीय बहुल क्षेत्र में झारखंड बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को विशेष रुप से जिम्मेदारी दी गई है (Jharkhand BJP Leaders in Gujarat Elections). गुजरात के छोटा उदयपुर विधानसभा से चुनाव प्रचार कर रांची लौटे भाजपा नेता अजय राय ने जीत का दावा करते हुए कहा है कि यदि जनजातियों के विकास को देखना हो तो गुजरात जाना चाहिए जहां पता नहीं चलेगा कि कौन ट्रायबल हैं कौन नन ट्रायबल. भाजपा शासन में जो विकास की रेखा खींची गई है उससे वहां के लोग बीजेपी से काफी प्रभावित हैं.
गुजरात चुनाव में झारखंड से गणेश मिश्रा और बबलू भगत को कॉर्डिनेटर बनाया गया है. इसके अलावे एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता और नेता गुजरात के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कैंप कर रहे हैं. इसके अलावे भाजपा महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के भी कार्यकर्ता गुजरात दौरे पर हैं. खास बात यह है कि सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. गुजरात के जिन विधानसभा क्षेत्र में झारखंड बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है उसमें नंदौर-मुकेश राय, ब्रज दुबे, डेडियापाड़ा-पंकज सिन्हा, नीरज कुमार, छोटा उदयपुर-अजय राय, मनोज दूबे, जेटपुर पवी-प्रभुदयाल बड़ाईक, विवेक विकास, सनखेडा-जीतू चरण राम और अभिषेक शुक्ला का नाम शामिल है. ये विधानसभा क्षेत्र गुजरात के छोटा उदयपुर और नर्मदा जिला में स्थित है.