रांचीः जगत प्रकाश नड्डा एक बार फिर भाजपा अध्यक्ष चुने गए हैं. नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की हुई दो दिवसीय बैठक में इनके कार्यकाल को विस्तारित करने पर मुहर लगी है. जे पी नड्डा के एक बार फिर भाजपा अध्यक्ष चुने जाने पर झारखंड बीजेपी ने खुशी जताई है. भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद समीर उरांव, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने खुशी जताते हुए बधाई दी है.
दीपक प्रकाश ने दी बधाईः इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में 2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा दो तिहाई बहुमत से जीतेगी. दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र में तीसरी बार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर से मजबूत सरकार बनेगी.
जे पी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा मजबूत होगीः भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा देश में और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व इसी वर्ष 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी जीतेगी और राज्यों में भी भाजपा की सरकारें बनेंगी.
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने बधाई और शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि नड्डा जी के नेतृत्व में पार्टी की सांगठनिक संरचना और मजबूत होगी. आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव पार्टी मजबूती से जीतेगी. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भाजपा बूथ को मजबूत करते हुए भारी बहुमत से केंद्र में फिर से मजबूत सरकार बनाएगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई एवं शुभकामना देने वालों में प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय आदि शामिल हैं.