ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने तेजस्वी यादव को भेजी कलम, कहा- 10 लाख नौकरी देने वाली फाइल पर इससे करें हस्ताक्षर - Pratul Shahdeo

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बिहार के उप मुख्यमंत्री Tejashwi Yadav को कलम कुरियर किया और उनसे अपेक्षा की है कि वह अपने वायदे के मुताबिक पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के फाइल पर हस्ताक्षर करने का वादा पूरा करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 5:08 PM IST

रांची: बिहार में एनडीए के बिखरने के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है. बीजेपी से अलग होकर राजद के साथ सरकार बनाने में सफल रहे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को नंबर वन राजनीतिक दुश्मन मान रहे भाजपा नेता झारखंड सहित देशभर में हमला बोलने में जुट गए हैं. इसी के तहत झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (Pratul Shahdeo) ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को कलम भेजा है और उनसे कहा है कि अपने वायदे के मुताबिक पहले कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के फाइल पर इस कलम से हस्ताक्षर कर अपना वादा पूरा करें. प्रतुल ने कहा कि तेजस्वी को पेन इसलिये भेंट किया जा रहा है ताकि वह यह ना कह दें कि पेन उनके पास नहीं था, जिसके कारण दस्तखत नहीं कर पाए.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में 24 अगस्त को बहुमत साबित करेंगे नीतीश कुमार


नीतीश कुमार पर कसा तंज: प्रतुल शाहदेव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे तो तेजस्वी यादव पलटू चाचा के साथ में हैं लेकिन फिर भी उम्मीद है कि उनमें अभी पलटने का रंग नहीं चढ़ा होगा. वह अपने वायदे को पूरा करेंगे. प्रतुल ने यह भी कहा कि अगर तेजस्वी अपना वादा पूरा करते हैं तो शायद उनके बड़े भाई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी अपने द्वारा रोजगार के मुद्दे पर किए गए वादे याद आ जाएंगे.

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में लोकतंत्र का गला घोंटा गया है वह शर्मनाक है. पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए को जनता ने मैनडेट दिया था. जदयू को कम सीट होने के बावजूद बीजेपी ने उन्हें अपने वादों के अनुरूप नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का काम किया इसके बाबजूद गठबंधन धर्म निभाने के बजाय उसी के साथ नीतीश चले गए, जिनके कुशासन को जनता देख चूकी है. बिहार की जनता इन सारी चीजों को बड़ी गंभीरता से देख रही है और आनेवाले समय में यही जनता जवाब देगी.

रांची: बिहार में एनडीए के बिखरने के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है. बीजेपी से अलग होकर राजद के साथ सरकार बनाने में सफल रहे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को नंबर वन राजनीतिक दुश्मन मान रहे भाजपा नेता झारखंड सहित देशभर में हमला बोलने में जुट गए हैं. इसी के तहत झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (Pratul Shahdeo) ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को कलम भेजा है और उनसे कहा है कि अपने वायदे के मुताबिक पहले कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के फाइल पर इस कलम से हस्ताक्षर कर अपना वादा पूरा करें. प्रतुल ने कहा कि तेजस्वी को पेन इसलिये भेंट किया जा रहा है ताकि वह यह ना कह दें कि पेन उनके पास नहीं था, जिसके कारण दस्तखत नहीं कर पाए.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में 24 अगस्त को बहुमत साबित करेंगे नीतीश कुमार


नीतीश कुमार पर कसा तंज: प्रतुल शाहदेव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे तो तेजस्वी यादव पलटू चाचा के साथ में हैं लेकिन फिर भी उम्मीद है कि उनमें अभी पलटने का रंग नहीं चढ़ा होगा. वह अपने वायदे को पूरा करेंगे. प्रतुल ने यह भी कहा कि अगर तेजस्वी अपना वादा पूरा करते हैं तो शायद उनके बड़े भाई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी अपने द्वारा रोजगार के मुद्दे पर किए गए वादे याद आ जाएंगे.

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में लोकतंत्र का गला घोंटा गया है वह शर्मनाक है. पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए को जनता ने मैनडेट दिया था. जदयू को कम सीट होने के बावजूद बीजेपी ने उन्हें अपने वादों के अनुरूप नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का काम किया इसके बाबजूद गठबंधन धर्म निभाने के बजाय उसी के साथ नीतीश चले गए, जिनके कुशासन को जनता देख चूकी है. बिहार की जनता इन सारी चीजों को बड़ी गंभीरता से देख रही है और आनेवाले समय में यही जनता जवाब देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.