रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी ओम माथुर रांची पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने आजसू और बीजेपी के गठबंधन को लेकर कहा कि वह गठबंधन को साथ लेकर चलना चाहते हैं, अगर कहीं कुछ बात नहीं बनती है तो इसके लिए फ्रेंडली फाइटिंग हो सकता है.
वहीं, ओम माथुर ने कहा कि आजसू की ओर से गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय लेना है, यही वजह है कि आजसू के लिए 9 सीटें छोड़ी हुई हैं. बता दें कि आजसू और बीजेपी के गठबंधन को लेकर राज्य में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. इसे लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं कि भाजपा और आजसू का गठबंधन टूट गया है.
ये भी पढ़ें- बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस करेगी चुनाव अभियान की शुरुआत, कई नेता रहेंगे मौजूद
हालांकि गठबंधन को लेकर पूरी स्थिति बीजेपी चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. उन्होंने साफ कहा कि आजसू को ही अब अंतिम निर्णय लेना है.