रांची: नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों के द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद राजधानी रांची के शहरी इलाके में बेअसर रहा. लेकिन रांची के ग्रामीण इलाकों में बंद असरदार रहा. बंद के दौरान पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आई, जिसकी वजह से बंद समर्थक उत्पात नहीं मचा पाए. रविवार को भी बंद का एलान किया गया है ऐसे में सुरक्षा व्यस्था शनिवार की तरह ही रहेगी.
ये भी पढ़ें- Giridih Bandh Effect: झारखंड बंद का आंशिक असर, जिला में जगह जगह तैनात रहे जवान
ग्रामीण इलाकों में बंद का प्रभाव दिखा: नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों के द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद का राजधानी के ग्रामीण इलाकों में खासा असर देखा गया. रांची के सोनाहातू, नामकुम, राहे, बुंडू, कांके आदि इलाकों में बंद समर्थक सड़क पर उतरे, प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाल मुख्य मार्गों में आवागमन बाधित किया. इस दौरान सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन भी किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
वहीं, रांची के शहरी इलाकों में समर्थक बंद कराने किसी भी हिस्से में नहीं निकले. बुलाए गए बंद को लेकर शहर में दिन के ग्यारह बजे तक सड़कों पर आवागमन कम हुआ, मगर इसके बाद शहर के तकरीबन सभी मार्गों में आवागमन सामान्य दिनों की तरह ही रही. रांची के मेन रोड में दुकानें खुली रही.ऑटो और सिटी बसों का आम दिनों की तरह ही परिचालन हुआ. वहीं, कांटाटोली खादगढ़ा बस स्टैंड से दिन में बसें दूसरे शहरों के लिए कम गई. दोपहर बाद से बसों का परिचालन सामान्य रहा. बंद समर्थकों से निपटने के लिए पुलिस अफसर लगातार गश्त लगाते नजर आए.
बंद समर्थकों से निपटने के लिए मुस्तैद थी पुलिस: बंद समर्थकों से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. शहर के मेन रोड, सुजाता चौक, हरमू रोड, रातू रोड, लालपुर, कांटाटोली आदि मार्गों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनात रही. अलबर्ट एक्का चौक पर कोतवाली डीएसपी ने सुबह में पुलिस के जवानों के बीच ब्रीफिंग की, दिनभर पुलिस के जवान अलबर्ट एक्का चौक पर तैनात रहे. एसएसपी किशोर कौशल लगातार पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनेट्रींग कर रहे थे. डीएसपी और थानेदारों को लगातार एसएसपी वायरलेस पर दिशा-निर्देश दे रहे थे.
रविवार को अलर्ट पर रहेगी पुलिस: गौरतलब है कि नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों ने 10 और 11 जून को बंद का एलान किया है. बंद का दूसरा दिन रविवार का है ऐसे में रांची पुलिस दूसरे दिन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहेगी. शनिवार की तरह ही रविवार को भी सुरक्षा व्यस्था पूरे राजधानी में रहेगा.