रांची: झारखंड एटीएस ने एक सप्ताह में राज्यभर में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों पर नकेल कसने की दिशा में बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान झारखंड एटीएस ने संगठित अपराधी गिरोह के 06 सदस्यों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है, वहीं 46 को बाउंड डाउन किए हैं.
आईजी अभियान ने साझा किया आंकड़ा: झारखंड पुलिस मुख्यालय में इस संबंध में जानकारी देते हुए आईजी अभियान अमोल वी होमकर और एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि जेल में बंद अमन साव, अमन सिंह, अमन श्रीवास्तव, धनबाद से विदेश भागे प्रिंस खान, रांची के लवकुश शर्मा, कालू लामा (मृत), रामगढ़ जिले के पांडेय गिरोह, जेल में बंद विकास तिवारी, जमशेदपुर के अखिलेश सिंह, पलामू के डब्लू सिंह गिरोह के सदस्यों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.
आईजी अभियान ने बताया कि कार्रवाई के दूसरे चरण में धनबाद, रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार, पलामू, रांची और बोकारो में गुप्त अभियान चलाकर 121 ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान विभिन्न गिरोह के 50 लोगों का सत्यापन कराया गया. एटीएस ने 50 संदिग्धों से पूछताछ की और 46 लोगों को बाउंड डाउन कराया. पुलिस ने अत्यधिक क्रियाशील 06 फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
डीएसपी पर गोलीबारी के बाद रेस है एटीएस: एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और उनकी टीम के दरोगा सोनू साहू पर अमन साहू के गुर्गो ने फायरिंग कर दी थी. इस वारदात के बाद एटीएस के द्वारा बड़ा अभियान शुरू किया गया. 16 जुलाई से शुरू हुए इस अभियान में कुल 18 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
गुंडा सूची तैयार की गई: अपराधियों पर नकेल कसने के लिए राज्य के 14 जिलों में गुंडा पूंजी भी बनाई गई है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिले में 91, धनबाद में 69, पलामू में 48, रांची में 38, जमशेदपुर में 28, लातेहार में 25, हजारीबाग में 24, चतरा में पांच, गढ़वा में तीन, बोकारो में तीन, चाईबासा में एक, गिरिडीह में एक और गुमला में एक अपराधियों को गुंडा सूची में अंकित किया गया है.