रांचीः शुक्रवार को झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन (JAA) की वार्षिक आमसभा का आयोजन हुआ. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक की अध्यक्षता में झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित की गई.
इस बैठक में राज्य के सभी अध्यक्ष और सचिव उपस्थित हुए. इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. सबसे पहले इस बैठक से पूर्व की बैठकों की क्रियाकलापों पर चर्चा की गई इसके पहचात झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अभी तक के एक्टिविटी रिपोर्ट पर चर्चा की गई.
इसके बाद एजेंडा में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता पर चर्चा की गयी जिसमें बताया गया कि भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के दिशानिर्देश से ही खेल का आयोजन किया जाएगा.
एसओपी के तहत होगा प्रतिस्पर्धा का आयोजन
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एसओपी अनुसार ही प्रतियोगिता का आयोजन होगा. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन ने फैसला लिया. इस बार प्रतियोगिता का आयोजन प्रमंडलीय स्तर पर होगा.
इसका उद्देश्य कोविड को ध्यान में रखते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की संख्या में कमी करना है. प्रमण्डल स्तर पर कोल्हान प्रमंडल में जमशेदपुर, दक्षिण छोटानागपुर में रांची, पलामू में डालटनगंज, उतरी छोटानागपुर में रामगढ़, संथाल परगना में देवघर में प्रतियोगिता का आयोजन होगा जो इवेंट वाइज होगा.
कोविड 19 का रखा जाएगा ध्यान
कोविड 19 के चलते ऐसे इवेंट का आयोजन नहीं होगा जो शारीरिक संपर्क में आते हों जैसे रिले, हैमर थ्रो, शॉट पुट, हाई जंप जैसे सभी इवेंट एक दिन में एक या दो इवेंट हो होंगे.
इस बार खिलाड़ियों के रहने का प्रबंध नहीं होगा. चूंकि प्रतियोगिता एक दिवसीय होगा. इसके बाद कम से कम खिलाड़ियों चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः झारखंड प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने बताया कि हम लोग स्वस्थ सचिव को एक पत्र लिखेंगे जिसमे झारखंड के सभी खिलाड़ियों की कोविड जांच (आईपीटीसी आर) हो इसके बाद सभी खिलाड़ी उस रिपोर्ट को प्रतियोगिता स्थल पर आयेंगे जिसके बाद ही प्रतियोगिता में भाग लेने दिया जाएगा.
झारखंड एथलेटिक्स संघ से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
झारखंड के सभी एथलीट एवं तकनीकी पदाधिकारियों को झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा जिसके बाद सभी को एक यूआईडी नंबर और एक आईडीकार्ड दिया जाएगा जिसमें बार कोड लगा होगा.
जीशान कमर बने खेल निदेशक
इधर राज्य सरकार की ओर से खेल निदेशक के रूप में 2013 बैच के आईएएस जीशान कमर को नियुक्त कर दिया गया है. इस पद पर पहले अनिल कुमार सिंह थे .एक सप्ताह पहले ही उनका कार्यकाल समाप्त हुआ है और उन्हें सरकार की ओर से सेवानिवृत्त दे दी गई है. अब जीशान कमर नए खेल निदेशक के रूप में झारखंड के खेल विभाग में कार्य करेंगे.