शिबू सोरेन ने की जनसभा
पोटका विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी संजीव सरदार के पक्ष में शिबू सोरेन ने की चुनावी सभा. बीजेपी को राज्य की तरक्की के लिए बताया बाधक.
खरसावां के रण में अर्जुन
खरसांवा से बीजेपी प्रत्याशी जवाहरलाल बानरा के पक्ष में अर्जुन मुंडा और असम के सांसद दिलीप सोखियात ने की जनसभा. कहा- जल-जंगल-जमीन पर केवल आदिवासियों का अधिकार.
'बीजेपी फैला रही फर्जी खबर'
चाईबासा में खूब गरजे हेमंत सोरेन. कहा- फर्जी अकाउंट बनाकर गलत खबर फैला रही है बीजेपी.
बीजेपी-आजसू पर निशाना
हेमंत सोरेन ने खरसावां से पार्टी प्रत्याशी दशरथ गागराई के पक्ष में की जनसभा. बीजेपी-आजसू को बताया गाय और बछड़े की जोड़ी.
सुदेश महतो का चुनावी वादा
तमाड़ और सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया चुनाव प्रचार. चुनाव जीतने के बाद तमाड़ पूर्वी और बीरबांकी को प्रखंड बनाने का किया वादा.
रांची में शत्रुघ्न सिन्हा की जनसभा
कांग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस के मांडर प्रत्याशी के पक्ष में की सभा. कहा- रघुवर सरकार के झूठ वादे से त्रस्त हो चुकी है जनता. इस बार झारखंड में बनेगी महागठबंधन की सरकार.
कांग्रेस विकास में बाधकः केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हजारीबाग के बड़कागांव में जनसभा की. उन्होंने बड़कागांव सीट से बीजेपी प्रत्याशी लोकनाथ महतो के पक्ष में वोटिंग की अपील की. कांग्रेस को बताया देश के विकास में बाधक.
मनोज तिवारी ने की जनसभा
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने चतरा में जनसभा को किया संबोधित, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, कहा- 50 सालों तक राज करने वाली पार्टियां हिंदू, मुस्लिम के नाम पर समाज को बांटने का करती है काम.
हजारीबाग के रण में राहुल गांधी
हजारीबाग के बड़कागांव में 9 दिसंबर को राहुल गांधी करेंगे चुनावी सभा. तैयारी में जुटी कांग्रेस, सुबोध कांत सहाय ने सभास्थल का लिया जायजा.
प्रचार का अनोखा अंदाज
अनोखे अंदाज में वोटरों को लुभा रहे प्रत्याशी. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन गुप्ता बैलगाड़ी से कर रहे चुनाव प्रचार.