रांची: आज से (25 फरवरी) से झारखंड का बजट सत्र शुरू हो रहा है. जिसकी शुरुआत राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण से होगी. इसके बाद पक्ष विपक्ष अभिभाषण पर चर्चा करेंगे. यह सत्र 25 मार्च तक चलेगा इस दौरान कुल 17 कार्यदिवस होंगे.
ये भी पढे़ं- रांची में बजट सत्र से पहले झामुमो विधायक दल की बैठक, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया विपक्षियों से निपटने का मंत्र
सदन में कब-कब क्या होगा: बजट सत्र में 4 दिन मुख्यमंत्री प्रश्नकाल का भी रहेगा. 3 मार्च को वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे. कई माइनों में यह सत्र बेहद खास है. भाषा विवाद, जेपीएससी रिजल्ट, बरही में रूपेश हत्याकांड जैसे तमाम मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. 3 मार्च को सदन में 11 बजे बजट पेश होगा. वहीं, 4 मार्च को सदन में बजट पर वाद विवाद और प्रश्नकाल होगा. 5 और 6 मार्च को शनिवार रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा.
7 मार्च को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के अलावे सदन में बजट पर चर्चा होगी. 8, 9, 10 और 11 मार्च को प्रश्नकाल और वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर सदन में चर्चा होगी. 14 मार्च को प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 15 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 16 से 20 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 21 मार्च को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा सदन में होगी. 22 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में वाद विवाद होगा. 23 मार्च को बजट पर चर्चा के अलावे सदन में विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा. 24 और 25 मार्च को सदन में सरकार की ओर से विधेयक पेश किया जायेगा.