रांची: झारखंड आंदोलनकारियों के मान-सम्मान, पहचान, नियोजन, पेंशन जैसे मुद्दों को लेकर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में विधानसभा घेराव करने का आवाहन किया गया. इसी कड़ी में झारखंड आंदोलनकारी विधानसभा घेराव करने के लिए पहुंचे उन्हें आंदोलन करने को लेकर साईं मैदान में स्थान दी गई है.
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा
झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सह झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संयोजक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से झारखंड आंदोलनकारियों को चिन्हित करने को लेकर आयोग का पुनर्गठन करने को लेकर मदी है. साथी झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों को नौकरी देने जैसे जो घोषणा स्वागत योग है, लेकिन आज भी आंदोलनकारियों को चिन्हित करना एक बड़ी चुनौती है. सरकार को इसमें अब भी बदलाव करने की जरूरत है, क्योंकि 73 हजार आवेदन झारखंड आंदोलनकारियों की आज भी फाइलों में पड़ी हुई है, तो झारखंड आंदोलनकारियों को चिन्हित कर उन्हें उचित सम्मान मिले इन मुद्दों को लेकर आज झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में या धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि सरकार तक यह बातें पहुंचाई जा सके.
आंदोलनकारियों का चिन्हितीकरण
वहीं मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से उन आंदोलनकारियों को चिन्हितीकरण करना अभी बाकी है. चिन्हित कर उनके परिवारों को और आश्रितों को लाभ मिल सके इस दिशा पर काम करने की जरूरत है. मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि इस को लेकर राज्य की हेमंत सरकार से भी बातें की गई हैं. वहीं सरकार में रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के परिवार और उनके आश्रितों को उनका अधिकार और नौकरी मिल सके. इसको लेकर हमेशा सरकार का ध्यान आकर्षित करने का काम किया जाता रहा है. भले ही मैं सरकार में हूं, लेकिन सबसे पहले झारखंड आंदोलनकारियों की आवाज उठाना मेरा पहला दायित्व है. सदन के अंदर भी ये बातें उठाने की बात कही है.