रांचीः अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतने वाला आदित्य कुमार गौरव झारखंड का पहला बालक पहलवान बन गया है. अंडर 15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप (U 15 Asian Wrestling Championship) में आदित्य कुमार गौरव कांस्य पदक जीता है. इससे पहले भी राष्ट्रीय कई प्रतियोगिताओं में आदित्य का बेहतर प्रदर्शन रहा है. उसके पदक जीतने पर प्रदेश के खेल जगत में खुशी की लहर है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के आदित्य कुमार गौरव का उम्दा प्रदर्शन, अंडर 15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के ट्रायल के लिए किया क्वालीफाई
वैसे तो झारखंड को हॉकी का गढ़ माना जाता है. लेकिन अब अन्य खेलों में भी प्रदेश के खिलाड़ी और एथलीट अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. अन्य खेल के साथ साथ कुश्ती में भी अब झारखंड के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. मनामा बहरीन में आयोजित 2 जुलाई से 10 जुलाई 2022 तक आयोजित अंडर 15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय कुश्ती टीम की झोली में कांस्य पदक (bronze medal in U 15 Asian Wrestling) आया है. भारत को ये पदक झारखंड के आदित्य कुमार गौरव ने दिलाया है.
झारखंड के आदित्य कुमार के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पदक भारतीय टीम की झोली में आने से झारखंड में खुशी की लहर है. झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह, महासचिव रजनीश कुमार कोषाध्यक्ष, बबलू कुमार, अभिभावक के रवि कुमार (IAS), विजय शंकर सिंह, जेएसएसपीएस के सीईओ जीके राठौर, मेंबर एडमिन मुकुल टोप्पो झारखंड खेल विभाग के अधिकारी, राजीव रंजन भीम, विजय प्रताप सनातन, मनोज कोनवेगी, सुरजीत झा, अरविंद सिंह, महादेव उरांव, अजीत भगत, धर्मेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, नवल कुमार वर्मा, नीरज कुमार पांडे, अजीत सिंह, अनिल यादव, दिलीप कुमार, पप्पू कुमार साहू, मधु तिर्की एवं झारखंड राज्य कुश्ती परिवार के सदस्यों ने आदित्य को बधाई दी है. यहां बता दें कि सोनीपत हरियाणा में आयोजित भारतीय कुश्ती टीम के चयन ट्रायल में झारखंड के आदित्य कुमार गौरव ने 48kg भार वर्ग में गोल्ड जीत कर भारतीय कुश्ती टीम में अपना स्थान पक्का किया था.