रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल मंगलवार को इंटर(10+2) के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर सकता है. अधिकारियों ने बताया कि संभावना है कि मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव एम पी सिंह ने बताया कि करीब ढाई लाख विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित किया जाना है. उम्मीद है कि मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: सिक्योरिटी गार्ड की पुत्री ने रचा इतिहास, इंटर साइंस की स्टेट टॉपर बनीं दिव्या कुमारी
ऑनलाइन तरीके से छात्र देख सकते हैं अपना रिजल्ट: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के छात्र अपना रिजल्ट्स ऑनलाइन माध्यम से jharresults.nic.in या jac.nic.in पर जाकर अपना देख सकते हैं. जैक के वेबसाइट पर रिजल्ट दोपहर दो बजे के बाद जारी किया जाएगा.
23 मई को मैट्रिक का जारी किया गया था रिजल्ट: बता दें कि 23 मई को मैट्रिक और इंटर के साइंस का रिजल्ट जारी जारी किया गया था. जिसमें करीब 90% छात्रों ने सफलता पाई थी. उसी प्रकार यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कॉमर्स और आर्ट्स में भी झारखंड के छात्र बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि वर्ष 2022 में आर्ट्स स्ट्रीम से करीब 98% स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम से करीब 93% स्टूडेंट्स पास हुए थे. इसलिए यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वर्ष 2023 में भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल से परीक्षा देने वाले 12वीं के कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और ज्यादा से ज्यादा छात्र सफलता प्राप्त करेंगे.
जैक अपने छात्रों को पढ़ने का देता है समय: जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने 23 मई को ही कह दिया था कि जल्द ही आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे ताकि उनके स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई के लिए अप्लाई कर सके. अधिकारियों ने बताया कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल अपने स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा पढ़ने का समय देता है, इसलिए सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बाद जैक की परीक्षा ली जाती है लेकिन जैक अपना रिजल्ट अन्य बोर्ड के साथ ही जारी करता है.
जैक अपने छात्रों की मदद के लिए हमेशा तैयार: स्टूडेंट्स की भलाई के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल हमेशा ही तत्पर रहा है. छात्रों को ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ने के लिए मिले इसको लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के कर्मचारी एवं पदाधिकारी सारी जिम्मेदारियां अपने कंधों पर लेकर दिन रात मेहनत करते हैं, जिससे समय पर रिजल्ट भी जारी होता है और छात्रों को भी लाभ मिलता है. अब देखने वाली बात होगी कि मंगलवार को रिजल्ट जारी होने के बाद कौन छात्र झारखंड में अव्वल नंबर लाता है.