रांचीः नीट-जेईई की परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग देशभर से की जा रही है. दिल्ली सरकार ने भी इस परीक्षा को फिलहाल स्थगित किए जाने की मांग की है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रभारी डॉ अजय कुमार ने भी फिलहाल इन दोनों परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग केंद्र सरकार से की है.
![jharkhand aap head ajay makan asks to postpone exams, अजय माकन ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:09:12:1598614752_jh-ran-05-aap-img-jh10014_28082020170803_2808f_1598614683_989.jpg)
और पढ़ें- बाबूलाल मरांडी 'एसेट' साबित होंगे या 'लायबिलिटी', उलझन में बीजेपी !
केंद्र सरकार व्यवहारिक रूप से नहीं सोच पा रही
कोरोना काल में परीक्षा को आयोजित किये जाने को लेकर आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता झारखंड आप के प्रभारी डॉ अजय कुमार ने कहा है कि अभी परीक्षा को आयोजित करना एक क्रूर निर्णय है. यातायात और आवास की सुविधा अभी आसानी से उपलब्ध नहीं है. कई छात्रों का परीक्षा केंद्र उनके घरों से लगभग पांच सौ किलोमीटर दूर है. सभी ट्रेनों का परिचालन अभी नहीं हो रहा है. ऐसे में लाखों छात्र परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस परीक्षा को स्थगित किया जाना अत्यंत जरूरी है. छात्र और अभिभावक अत्यधिक परेशान हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व्यवहारिक रूप से नहीं सोच पा रही है. कोरोना काल में परीक्षा आयोजित करने की जिद्द लाखों विद्यार्थियों के जीवन को संकट में डाल सकता है. आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और झारखंड सरकार का विरोध स्वागत योग्य है.