ETV Bharat / state

मंगलवार को होगी जेईई मेन की परीक्षा, परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं की गई मुकम्मल

एक सितंबर यानी मंगलवार से जेईईमेन की परीक्षाएं शुरू होगी. इसेक लिए सोमवार को परीक्षा केंद्रों पर तमाम तरह की सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं की जा रही है. वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्रों के बाहर और क्लासरूम को सेनेटाइज किया गया.

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 4:56 PM IST

jee-main-exam-will-be-hold-tomorrow-in-rachi
केंद्रों के बाहर और क्लासरूम को सेनेटाइज किया गया.

रांची: जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित हो रही है. झारखंड में कुल 10 सेंटर इसके लिए बनाए गए हैं. रांची में परीक्षा के लिए दो केंद्र तुपुदाना और टाटीसिलवे में बनाए गए हैं. सोमवार को तमाम परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज किया गया. साथ ही किस तरीके से विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल में अंदर प्रवेश करवाना है. इसका रिहर्सल भी किया गया.

देखें पूरी खबर.
एक सितंबर से जेईई मेन की परीक्षाएंमंगलवार से यानी एक सितंबर से जेईई मेन की परीक्षाएं शुरू होगी. इसे लेकर परीक्षा केंद्रों पर तमाम तरह की सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं की जा रही है. कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत ही परीक्षा आयोजित हो रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए परीक्षार्थियों को 2 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर आने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं केंद्रों के बाहर और क्लासरूम को सेनेटाइज किया गया.


केंद्रों पर 9 हजार 600 परीक्षार्थी परीक्षा में होगे शामिल
केंद्र पर प्रवेश करने के लिए गोलाकार बनाया गया है. जहां परीक्षार्थी अंदर जाने वक्त एक निश्चित दूरी बनाते हुए बारी-बारी से प्रवेश करेंगे. इसके अलावा बैरकेटिंग भी की गई है. 6 फीट की दूरी पर परीक्षार्थियों को बैठने की व्यवस्था की गई है. रांची के इन दोनों केंद्रों पर 9 हजार 600 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. झारखंड से 22843 परीक्षार्थी जेईई मेन के लिए परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा के लिए राज्य में रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी शहरों में कुल 10 केंद्र निर्धारित है. यह परीक्षा भी पूरी तरह ऑनलाइन ही आयोजित की जा रही है. 1 से 6 सितंबर तक 2 शिफ्ट में परीक्षाएं आयोजित होगी.

इसे भी पढ़ें-विधायक फंड की कमी को लेकर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने दिलाया भरोसा, कहा- जल्द समस्या का होगा निदान


किया गया समय निर्धारित
सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक परीक्षाओं के लिए समय निर्धारित किया गया है.

रांची: जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित हो रही है. झारखंड में कुल 10 सेंटर इसके लिए बनाए गए हैं. रांची में परीक्षा के लिए दो केंद्र तुपुदाना और टाटीसिलवे में बनाए गए हैं. सोमवार को तमाम परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज किया गया. साथ ही किस तरीके से विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल में अंदर प्रवेश करवाना है. इसका रिहर्सल भी किया गया.

देखें पूरी खबर.
एक सितंबर से जेईई मेन की परीक्षाएंमंगलवार से यानी एक सितंबर से जेईई मेन की परीक्षाएं शुरू होगी. इसे लेकर परीक्षा केंद्रों पर तमाम तरह की सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं की जा रही है. कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत ही परीक्षा आयोजित हो रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए परीक्षार्थियों को 2 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर आने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं केंद्रों के बाहर और क्लासरूम को सेनेटाइज किया गया.


केंद्रों पर 9 हजार 600 परीक्षार्थी परीक्षा में होगे शामिल
केंद्र पर प्रवेश करने के लिए गोलाकार बनाया गया है. जहां परीक्षार्थी अंदर जाने वक्त एक निश्चित दूरी बनाते हुए बारी-बारी से प्रवेश करेंगे. इसके अलावा बैरकेटिंग भी की गई है. 6 फीट की दूरी पर परीक्षार्थियों को बैठने की व्यवस्था की गई है. रांची के इन दोनों केंद्रों पर 9 हजार 600 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. झारखंड से 22843 परीक्षार्थी जेईई मेन के लिए परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा के लिए राज्य में रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी शहरों में कुल 10 केंद्र निर्धारित है. यह परीक्षा भी पूरी तरह ऑनलाइन ही आयोजित की जा रही है. 1 से 6 सितंबर तक 2 शिफ्ट में परीक्षाएं आयोजित होगी.

इसे भी पढ़ें-विधायक फंड की कमी को लेकर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने दिलाया भरोसा, कहा- जल्द समस्या का होगा निदान


किया गया समय निर्धारित
सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक परीक्षाओं के लिए समय निर्धारित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.